IPL 2020, CSK vs MI: हैट्रिक से चूके जसप्रीत बुमराह, आईपीएल इतिहास में चेन्नई का सबसे खराब प्रदर्शन

IPL 2020, CSK vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 23, 2020 8:00 PM

Open in App
ठळक मुद्देचेन्नई-मुंबई के बीच सीजन का 41वां मैच।हैट्रिक से चूके जसप्रीत बुमराहआईपीएल में चेन्नई का अब तक का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन।

IPL 2020, CSK vs MI: आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन के 41वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। इतनी शर्मनाक, कि आईपीएल इतिहास में आज तक चेन्नई को स्कोर बोर्ड ऐसा कभी देखने को मिला नहीं था।

महज 3 रन पर गंवा दिए 4 विकेट

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने महज 2.5 ओवरों में अपने 4 विकेट गंवा दिए। उस वक्त तक सीएसके महज 3 रन ही बना सका था।

ये चेन्नई सुपर किंग्स का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा। आईपीएल में सबसे कम रन पर चार विकेट गंवाने वालों की फेहरिस्त में कोच्ची टस्कर्स केरला टॉप पर है, जिसने साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ महज 2 रन पर शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए थे।

चेन्नई ने इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग की।

आईपीएल में सबसे कम रन पर पहले चार विकेट:

2/4 कोच्ची टस्कर्स केरला vs डेक्कन चार्जर्स, कोच्ची 20113/4 चेन्नई सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस, शारजाह 20205/4 आरसीबी vs राजस्थान रॉयल्स, आबु धाबी  2014

हैट्रिक से चूके जसप्रीत बुमराह

पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई को पांचवीं गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा। गायकवाड़ अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद अगले ओवर की लगातार दो गेंदों पर जसप्रीत बुमराह ने अंबाती रायुडू (2) और एन जगदीशन (0) को पवेलियन लौटा दिया। हालांकि बुमराह इस दौरान हैट्रिक से चूक गए।

पावर प्ले के अंदर गंवा दिए 5 विकेट

चेन्नई ने अपने शुरुआती 6 ओवरों में महज 24 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ, जब सीएसके ने पावर प्ले के अंदर ही अफने 5 बल्लेबाजों का विकेट खो दिया हो।

चेन्नई ने किए 3 बदलाव

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की जगह टॉस के लिए कीरोन पोलार्ड आए। रोहित को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है। उनकी जगह टीम में सौरभ तिवारी को शामिल किया गया है। चेन्नई टीम में तीन बदलाव करते हुए शेन वॉट्सन, पीयूष चावला और केदार जाधव की जगह ऋतुराज गायकवाड़, एन जगदीशन और इमरान ताहिर को उतारा गया है।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसएमएस धोनीरोहित शर्माजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या