IPL 2020: श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान बताया सबसे अहम टूर्नामेंट, कहा- सभी का निरंतर प्रदर्शन महत्वपूर्ण

By भाषा | Updated: August 31, 2020 08:12 IST

Open in App

दिल्ली कैपिटल्स के श्रेयस अय्यर ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बतौर कप्तान खुद का सबसे अहम टूर्नामेंट करार करते हुए कहा कि टीम के सभी साथियों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि एक खिलाड़ी का प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा।

पिछले चरण में दिल्ली कैपिटल्स की टीम सात साल में पहली बार आईपीएल के प्ले ऑफ में पहुंची थी और अब टीम इस बार बेहतर नतीजे की उम्मीद कर रही है। अय्यर ने आईपीएलटी20 डॉट कॉम से कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से पिछले सत्र से काफी अलग है, लेकिन चुनौतियां मुझे रोमांचित करती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कप्तान के तौर पर यह निश्चित रूप से मेरे सबसे अहम टूर्नामेंट में से एक होने वाला है क्योंकि हालात काफी अलग हैं। यह काफी अलग होगा, इसके लिये सबसे महत्वपूर्ण है कि एक बार में एक दिन के बारे में ही सोचा जाये। हमें प्रत्येक कदम पर क्या चीज करनी है और क्या नहीं, इसके बारे में बताया गया है। हमारी टीम बबल का जो भी हिस्सा है, वो इसका पालन करे, यह अहम होगा।’’

कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के 13वें चरण का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘चैम्पियन टीम बनने के लिये ‘पहेली के सारे हिस्सों को सही जगह लगाने’ की जरूरत होती है, लेकिन आईपीएल लंबा टूर्नामेंट है और नतीजे ऊपर नीचे होते रहते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सत्र में हमारे लिये एक चीज कारगर रही थी कि प्रत्येक मैच में अलग अलग खिलाड़ी मौकों पर आगे आये और हमारी सफलता में यह अहम था और इस साल भी यही महत्वपूर्ण होगा। सिर्फ एक खिलाड़ी के निरंतर प्रदर्शन से नहीं बल्कि कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन मायने रखेगा।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2020श्रेयस अय्यरदिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या