IPL 2019: क्या मुंबई के लिए अगले मैच में खेलेंगे रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड ने दिया ये अपडेट

Kieron Pollard: पंजाब के खिलाफ 31 गेंदों में 83 रन की दमदार पारी से मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने वाले कीरोन पोलार्ड ने अगले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने को लेकर अपडेट जारी किया है

By भाषा | Updated: April 11, 2019 15:19 IST

Open in App

मुंबई, 11 अप्रैल: भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा पांव में चोट के कारण किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच में नहीं खेल पाये लेकिन मुंबई इंडियंस के उनके साथी कीरोन पोलार्ड ने कहा कि उन्हें केवल ऐहतियात के तौर पर विश्राम दिया गया और अगले मैच में वह वापसी कर सकते हैं।

विश्व कप टीम चयन से पांच दिन पहले चोट के कारण रोहित मैदान पर नहीं उतरे। वह मंगलवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये थे। यह आईपीएल के 11 सीजन और 133 मैचों में पहला अवसर है जबकि वह मैच में नहीं खेले। रोहित की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी का दायित्व संभालने वाले पोलार्ड ने कहा, 'निश्चित तौर पर रोहित टीम के कप्तान हैं और केवल ऐहतियात के तौर पर उन्हें विश्राम दिया गया। उन्हें अगले मैच में वापसी करनी चाहिए।'

पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ इस मैच में 31 गेंदों में 10 छक्कों की मदद से 83 रन की जोरदार पारी खेली, जिसकी बदौलत मुंबई ने 198 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब को आखिरी गेंद  तक चले मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने केएल राहुल के शतक की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 197 का स्कोर बनाया था।

टॅग्स :रोहित शर्माकीरोन पोलार्डआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसकिंग्स इलेवन पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या