IPL 2019: जयदेव उनादकट ने खोला राज, बताया 'मांकडिंग' के बाद कैसा है राजस्थान रॉयल्स का हाल

Jaydev Unadkat: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा है कि मांकडिंग की घटना पर कहा है कि हमने उस दिन (सोमवार को हुए मैच) के बाद कभी भी इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की। हम इस घटना से आगे बढ़ चुके है

By भाषा | Published: March 29, 2019 2:11 PM

Open in App

हैदराबाद, 29 मार्च:राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा है कि टीम जोस बटलर के खिलाफ हुई मांकडिंग की घटना से आगे निकल चुकी है और उनका ध्यान शुक्रवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर है।

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकडिंग कर आउट किया जिस पर क्रिकेट जगत बंटा हुआ नजर आया।  क्रिकेट कानूनों का संरक्षक माने जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने इस घटना में पहले अश्विन का साथ दिया लेकिन समीक्षा के बाद उसने अपने रुख में बदलाव करते हुए भारतीय खिलाड़ी की इस हरकत को 'खेल भावना' के खिलाफ करार दिया।

उनादकट से जब पूछा गया कि क्या टीम पर मांकड़िंग विवाद का कुछ असर पड़ा है तो उन्होंने कहा, 'हमने उस दिन (सोमवार को हुए मैच) के बाद कभी भी इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की। हम इस घटना से आगे बढ़ चुके है। हमारा ध्यान अगले मैच पर है।' 

उन्होंने कहा, 'इस टूर्नामेंट में हर मैच काफी अहम है। मांकडिंग का हम पर कोई असर नहीं हुआ है और अब हमारा ध्यान इस चीज पर है कि कल का मैच कैसे जीतें।'

राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए उस मैच में पंजाब के कप्तान अश्विन द्वारा जोस बटलर को मांकडिंग से रन आउट करने को लेकर काफी विवाद हुआ था।

टॅग्स :जयदेव उनादकटराजस्थान रॉयल्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)रविचंद्रन अश्विनजोस बटलरकिंग्स इलेवन पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या