IPL 2019: KKR की तीसरी जीत तो RCB की लगातार 5वीं हार, देंखें प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे-कौन पीछे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआती पांच मैचों में यह लगातार पांचवीं हार है और उसे अब भी आईपीएल 12 की पहली जीत की दरकार है।

By सुमित राय | Published: April 6, 2019 09:35 AM2019-04-06T09:35:50+5:302019-04-06T09:35:50+5:30

IPL 2019: Updated Points Table after Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders Match | IPL 2019: KKR की तीसरी जीत तो RCB की लगातार 5वीं हार, देंखें प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे-कौन पीछे

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया।

googleNewsNext
Highlightsकोलकाता ने आईपीएल 2019 के 17वें मुकाबले में बैंगलोर को 5 विकेट से हराया।कोलकाता की चार मैचों में तीसरी जीत है, जबकि बैंगलोर की 5 मैचों में पांचवीं हार है।बैंगलोर ने 206 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कोलकाता ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।

आंद्रे रसेल ने गुरुवार को 13 गेंदों पर सात छक्के और एक चौके की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आईपीएल के 17वें मैच में पहली जीत से महरूम रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। बैंगलोर ने कप्तान विराट कोहली (84) और एबी डिविलियर्स (63) की बेहतरीन पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन रसेल ने अपने तूफानी अंदाज से इस स्कोर को बौना साबित कर दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआती पांच मैचों में यह लगातार पांचवीं हार है। उसे अब भी आईपीएल 12 की पहली जीत की दरकार है, लेकिन इससे उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की यह चार मैचों में तीसरी जीत है और वह 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

प्वाइंट्स टेबल में कौन आगे-कौन पीछे?

टीममैचजीतहारनेट रन रेटप्वाइंट्स टेबल
हैदराबाद431+1.7806
कोलकाता431+0.5346
पंजाब431+0.1646
चेन्नई431-0.0846
दिल्ली523+0.0294
मुंबई422-0.0874
राजस्थान413-0.3332
बैंगलोर505-1.6160

शनिवार को खेले जाएंगे दो मैच

शनिवार को आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच चेन्नई में शाम 4 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

 

Open in app