IPL 2019: आंद्रे रसेल की धमाकेदार पारी के बाद रोचक हुई रेस, जानें किसके पास है ऑरेंज और पर्पल कैप

आईपीएल के हर मैच के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है। खिलाड़ियों के बीच इसके लिए टक्कर साफ नजर आ रही है।

By सुमित राय | Published: April 29, 2019 10:33 AM

Open in App
ठळक मुद्देआईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप का खिताब दिया जाता है।सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है।ऑरेंज कैप की रेस में डेविड वॉर्नर तो पर्पल कैप की रेस में कगीसो रबादा सबसे आगे हैं।

आंद्रे रसेल (नाबाद 80 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए आईपीएल 2019 के 47वें मैच में मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराकर लीग में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।

आंद्रे रसेल ने 40 गेंदों में 6 चौके व 8 छक्के के साथ 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली और ऑरेंज कैप की रेस में जोरदार मौजूदगी दर्ज कराई। मुंबई के खिलाफ धमाकेदार पारी के बाद रसेल ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज नंबर एक पर बने हुए हैं।

नंबरखिलाड़ीमैचइनिंगनॉट आउटरनउच्चतम स्कोरएवरेजबॉल खेलेस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकेछक्के
1

डेविड वॉर्नर

11112611100*67.88425143.76175019
2

आंद्रे रसेल

1211448680*69.42234207.69042950
3

शिखर धवन

1212145197*41.00329137.08055510
4

जॉनी बेयरस्टो

1010244511455.62283157.24124818
5

क्रिस गेल

1010144499*49.33274162.04044032

पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबादा मजबूती के साथ नंबर एक पर बने हुए हैं और उनके आसपास भी कोई खिलाड़ी नहीं है। दूसरे नंबर पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर रबादा से 8 विकेट पीछे हैं।

नंबरखिलाड़ीमैचइनिंगओवररनविकेटबॉलिंग फिगरएवरेजइकोनॉमीस्ट्राइक रेटचार विकेटपांच विकेट
1

कगीसो रबादा

12124736825014.727.8211.2820
2

इमरान ताहिर

12124629917017.586.5016.2310
3

युजवेंद्र चहल

12124536216022.628.0416.8710
4

श्रेयस गोपाल

12124331415020.937.3017.2000
5

दीपक चाहर

12124633815022.537.3418.4000

किसे दिया जाता है ऑरेंज और पर्पल कैप

आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप का खिताब दिया जाता है, वहीं सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है। आईपीएल के हर मैच के साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है। खिलाड़ियों के बीच इसके लिए टक्कर साफ नजर आ रही है।

टॅग्स :आंद्रे रसेलआईपीएल 2019आईपीएल ऑरेंज कैपआईपीएल पर्पल कैपइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)डेविड वॉर्नरकगिसो रबादा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या