IPL 2019: सुरेश रैना के नाम दर्ज हुआ ऐसा रिकॉर्ड, जिसे शायद ही कोई तोड़ सके

IPL 2019: सुरेश रैना ने साल 2013 में 634 रन बनाए थे। वहीं 2014 में 523 और 2010 में 520 रन इस खिलाड़ी के बल्ले से निकल चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 06, 2019 2:18 PM

Open in App

चेन्नई सुपर किंग्स के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना इस सीजन अब तक 359 रन बना चुके हैं। रैना ने 5 मई को पंजाब के खिलाफ 38 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। इसके साथ ही रैना के नाम अब तक के सभी सीजन में 350+ रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

रैना ने साल 2013 में 634 रन बनाए थे। वहीं 2014 में 523 और 2010 में 520 रन इस खिलाड़ी के बल्ले से निकल चुके हैं। रैना 190 आईपीएल मैचों की 186 पारियों में 28 बार नाबाद रहते हुए 5344 रन बना चुके हैं। इस दौरान रैना ने 1 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। रैना इस फॉर्मेट में 25 शिकार भी कर चुके हैं।

अंतर्राष्ट्रीय मैचों में प्रदर्शन:सुरेश रैना ने 226 वनडे मैचों की 194 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए 5615 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक जड़े। 18 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में ये बल्लेबाज 1 सेंचुरी और 7 फिफ्टी की मदद से 768 रन बना चुका है। वहीं 78 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 66 पारियों में वह 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1604 रन बना चुके हैं।

सुरेश रैना का आईपीएल में अब तक प्रदर्शन:

साल 2008: 421 रनसाल 2009: 434 रनसाल 2010: 520 रनसाल 2011: 438 रनसाल 2012: 441 रनसाल 2013: 634 रनसाल 2014: 523 रनसाल 2015: 374 रनसाल 2016: 399 रनसाल 2017: 422 रनसाल 2018: 445 रनसाल 2019: 359 रन

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019सुरेश रैनाचेन्नई सुपर किंग्सक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या