आईपीएल सीजन-12 में रविवार (14 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने गेंदबाजों के दम 39 रन से जीत दर्ज कर ली। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने दिल्ली 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 18.5 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई।
दिल्ली की टीम को मैच की 11वीं गेंद पर ही पृथ्वी शॉ के रूप में पहला झटका लगा। शॉ महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शिखर धवन (7) भी चलते बने। हालांकि कॉलिन मुनरो (40) और श्रेयस अय्यर (45) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की, जिसके दम टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से खलील अहमद ने 3 शिकार किए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार को 2, जबकि अभिषेक शर्मा और राशिद खान को 1-1 सफलता हाथ लगी।
हैदराबाद की शुरुआत जबरदस्त रही और पहले विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो-डेविड वॉर्नर के बीच 72 रन की साझेदारी हुई। बेयरस्टो 31 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुए। वहीं वॉर्नर ने 47 गेंदों में 4 बाउंड्री की मदद से 51 रन बनाए, लेकिन इनके आउट होते ही हैदराबाद की टीम लड़खड़ा गई।
100 रन पर महज 2 विकेट खोने के बाद अगले 16 रन के अंदर हैदराबाद ने 8 विकेट गंवा दिए। दिल्ली की ओर से कगीसो रबाडा ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा क्रिस मॉरिस और कीमो पॉल को 3-3 सफलता हाथ लगी। दिल्ली ने इन गेंदबाजों के दम 39 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, रिकी भुईं, दीपक हुड्डा, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद।
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, अमित मिश्रा, कीमो पॉल, कगिसो रबाडा, इशांत शर्मा।