KXIP vs MI: पंजाब ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में किया शामिल, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उड़ाया मजाक

आईपीएल 2019 के 9वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

By सुमित राय | Updated: March 30, 2019 16:45 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 9वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के लिए मुंबई की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन पंजाब की टीम एक बदलाव के साथ उतरी। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टीम में वरुण चकवर्ती की जगह मुरुगन अश्विन को मौका दिया।

मुरुगन अश्विन को टीम में शामिल किए जाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने पंजाब की टीम का मजाक बना दिया। संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'पंजाब ने मुंबई के खिलाड़ियों से किया मिलान। अगर उन्हें दो पंड्या मिल गए हैं तो हम भी दो अश्विन के साथ खेलेंगे।'

दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन हैं और उन्होंने टीम में एक बदलाव कर मुरुगन अश्विन को टीम में शामिल किया। जबकि मुंबई इंडियंस की ओर से क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या खेलते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मनदीप सिंह, डेविड मिलर, हार्डस विलजोएन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाय।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मयंक मार्कंडे, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनकिंग्स इलेवन पंजाबमुंबई इंडियंसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या