श्रेयस गोपाल की 'गुगली' के बाद जोस बटलर (59) की शानदार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। यह राजस्थान रॉयल्स की चार मैचों में पहली जीत है, जबकि बैंगलोर की टीम अब तक अपने चारों मुकाबले हार चुकी है।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पार्थिव पटेल के 67 रन की बदौलत चार विकेट पर 158 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। 159 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आसानी से 1 गेंद शेष रहते तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
इस मैच के लिए बैंगलोर की टीम ने तीन बदलाव किए थे, जबकि राजस्थान की टीम दो बदलाव के साथ उतरी थी। राजस्थान की टीम में चोटिल संजू सैमसन की जगह स्टुअर्ट बिन्नी और जयदेव उनादकट की जगह वरुण एरॉन को मौका दिया गया था। बैंगलोर ने मार्कस स्टोइनिस को आईपीएल पदार्पण का मौका दिया। स्टोइनिस के अलावा इस मैच में बेंगलोर ने दो और बदलाव करते हुए अक्षदीप नाथ और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया। शिवम दूबे, प्रयास रे बर्मन और कोलिन डी ग्रांडहोम को बाहर जाना पड़ा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टूअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गौतम, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन और धवन कुलकर्णी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायेर, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, मार्कस स्टोइनिस, नवदीप सैनी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।