इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की शुरुआत शानदार रही सलामी बल्लेबाज मार्टिन (30) गप्टिल और ऋद्धिमान साहा (20) ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इसके बाद केन विलियम्सन ने कप्तानी पारी खेली और दूसरे छोर पर टिके रहे। विलियम्सन ने आखिरी तीन ओवरों में तेजतर्रार खेल दिखाते हुए 43 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। उनके अलावा विजय शंकर ने टीम के खाते में 27 रन का योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 3, जबकि नवदीप सैनी ने 2 विकेट चटकाए। इनके अलावा युजवेंद्र चहल और कुलवंत खेलरोलिया को 1-1 सफलता हाथ लगी।
आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही और बैगर खाता खुले पार्थिव पटेल (0) के रूप में शुरुआती झटका लग गया। महज 20 रन तक टीम ने अपने 3 विकेट खो दिए। मैच में पिछड़ चुकी आरसीबी की तरफ से इसके बाद शिमरोन हेटमायर और गुरकीरत सिंह मान के बीच 144 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को जीत के करीब ला दिया। हेटमायर 47 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गुरकीरत ने 48 बॉल पर 65 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से खलील अहमद को 3, जबकि भुवनेश्वर कुमार को 1 सफलता हाथ लगी। इनके अलावा राशिद खान को 1 विकेट झटका।
टीमें-
सनराइजर्स हैदराबाद: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, बासिल थम्पी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल।
04 May, 19 : 11:42 PM
आरसीबी ने जीता मैच
आरसीबी ने 4 गेंदें शेष रहते मैच 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।
04 May, 19 : 11:14 PM
रोमांचक मोड़ पर मैच
आरसीबी को 28 गेंदों में 40 रन की दरकार है। हैदराबाद अगर आज का मुकाबला हारती है, तो हैदराबाद 12 अंकों पर ही रहेगी।
04 May, 19 : 10:57 PM
हेटमायर की शानदार बल्लेबाजी
थंपी अपने दूसरे ओवर में। पहली चार गेंदों पर सिंगल। अगली बॉल पर गुरकीरत सिंह ने चौका लगाया। लास्ट गेंद पर सिंगल। हेटमायर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। आरसीबी- 102/3 (12)
04 May, 19 : 10:11 PM
आरसीबी को तीसरा झटका
विराट कोहली के बाद अब एबी डीविलियर्स (1) भी आउट। विशाल स्कोर के सामने आरसीबी लड़खड़ा चुकी है। टीम ने 2.5 ओवर में महज 20 ही रन बनाए हैं।
04 May, 19 : 10:00 PM
पहले ही ओवर में आरसीबी को झटका
टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने पहले ओवर में 1 विकेट खोकर 6 रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली 3 गेंदों में 5 रन जोड़ चुके हैं।
04 May, 19 : 09:42 PM
हैदराबाद ने बनाए 175 रन
कप्तान विलियम्सन ने आखिरी ओवरों में तेज खेलते हुए टीम को 175 तक पहुंचाया। आखिरी ओवर में उमेश यादव 28 रन दे बैठे।
04 May, 19 : 09:30 PM
विलियम्सन क्रीज पर टिके
हैदराबाद ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं। केन विलियम्सन 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आरसीबी ने मैच में दबाव बना रखा है।
04 May, 19 : 09:19 PM
पठान आउट
चहल अपने स्पेल का आखिरी ओवर डालते हुए। पहली गेंद पर पठान ने सिंगल निकाला। अगली डिलीवरी वाइड करार। पांचवीं गेंद पर पठान कैच आउट। ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की गेंद पर पठान सही टाइमिंग नहीं कर सके और आउट। हैदराबाद- 128/5 (16)
04 May, 19 : 08:43 PM
हैदराबाद के गिरे तीन विकेट
हैदराबाद 8.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 61 रन बना चुकी है। विजय शंकर और केन विलियम्सन अभी मैदान पर नए बल्लेबाज हैं। वॉशिंगटन सुंदर 2 शिकार कर चुके हैं।
04 May, 19 : 08:23 PM
साहा लौटे पवेलियन
नवदीप सैनी ने अपने दूसरे ओवर में हैदराबाद को पहला झटका दिया। साहा 11 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे आ चुके हैं। हैदराबाद- 51/1 (5)
04 May, 19 : 08:13 PM
हैदराबाद की शानदार बल्लेबाजी
हैदराबाद ने 3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं। साहा 6, जबकि गप्टिल 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
04 May, 19 : 08:03 PM
मैच शुरू
हैदराबाद की ओर से मार्टिन गप्टिल और ऋद्धिमान साहा बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर आ चुके हैं। उमेश यादव के हाथों में नई गेंद। पहली और आखिरी गेंदों पर एक-एक रन के लिए दौड़। हैदराबाद- 2/0 (1)
04 May, 19 : 07:40 PM
टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, बासिल थम्पी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल।
04 May, 19 : 07:31 PM
आरसीबी ने जीता टॉस
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
04 May, 19 : 03:16 PM
इस सीजन में बैंगलोर-हैदराबाद का प्रदर्शन
बैंगलोर की टीम ने अब तक खेले 13 मैचों में सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और राजस्थान के खिलाफ मैच रद्द हो गया था। 9 अंकों के साथ आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रहने वाली बैंगलोर की पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं हैदराबाद की टीम 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।
04 May, 19 : 03:12 PM
हैदराबाद का मुकाबला बैंगलोर से
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 54वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मैच में जहां हैदराबाद अंतिम-4 में जगह बनाना चाहेगी तो वहीं बेंगलोर की कोशिश सीजन का अंत जीत के साथ करने पर होगी। बैंगलोर और हैदराबाद के बीच यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार रात 8 बजे से खेला जाएगा।