एबी डिविलियर्स के तूफानी अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बाद अंत के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 42वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया। बैंगलोर की यह लगातार तीसरी जीत है और टीम 8 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब की 11 मैचों में छठी हार है और वह 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है।
एबी डिविलियर्स (नाबाद 82) की धमाकेदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 185 रन ही बना पाई।
इस मैच में दोनों टीमें दो-दो बदलाव के साथ उतरी थी। डेल स्टेन को चोट के कारण बाहर होना पड़ा और उनकी जगह बैंगलोर टीम में टीम साउदी की वापसी हुई। इसके अलावा पवन नेगी की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया। वहीं पंजाब की टीम ने सैम कर्रन और हरप्रीत सिंह की जगह निकोलस पूरन और अंकित राजपूत को मौका दिया था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और टिम साउदी।
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, डेविड मिलर, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पुरन, अंकित राजपूत, मनदीप सिंह, हरडस विजोएन, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन।