Video: मैच के बीच में गेंद को पॉकेट में रखकर भूल गए अंपायर, फिर लाइव मैच में हुआ ये ड्रामा

बैंगलोर और पंजाब के मैच के दौरान अंपायर गेंद को अपने पॉकेट में रखकर भूल गए और लाइव मैच में एक जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिला।

By सुमित राय | Updated: April 24, 2019 22:14 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के दौरान अंपायर गेंद को अपने पॉकेट में रखकर भूल गए और लाइव मैच में एक जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिला।

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बैटिंग के दौरान 14वें ओवर के बाद स्ट्रेटेजिक टाइम आउट लिया गया। टाइम आउट के बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तब गेंदबाजी करने के लिए अंकित राजपूत आए, लेकिन उनको गेंद नहीं मिली। इसके बाद गेंद की तलाश शुरू हुई, लेकिन नहीं मिली।

अंपायर ने नई गेंद लेने के लिए बॉल बॉक्स को मैदान पर बुला लिया, लेकिन नई गेंद लेने से पहले स्ट्रेटेजिक टाइम आउट का वीडियो देखा गया, जिससे पता चला कि चेट्टीतोडी शमशुद्दीन ने गेंद को अपने पॉकेट में रखा।

src='//players.brightcove.net/3588749423001/H1Xzd8U6g_default/index.html?videoId=6029495225001' allowfullscreen frameborder=0

एबी डिविलियर्स (नाबाद 82) की धमाकेदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 203 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। बैंगलोर की ओर से डिविलियर्स के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 46 और पार्थिव पटेल ने 43 रनों की शानदार पारी खेली।

टॅग्स :आईपीएल 2019रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकिंग्स इलेवन पंजाब

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या