टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने कोहली, उनसे आगे है ये खिलाड़ी

IPL 2019, RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में अपना 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की।

By सुमित राय | Published: April 5, 2019 09:50 PM2019-04-05T21:50:00+5:302019-04-05T21:50:00+5:30

IPL 2019, RCB vs KKR: Virat Kohli completed 8000 runs in T20 Cricket | टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने कोहली, उनसे आगे है ये खिलाड़ी

टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने कोहली, उनसे आगे है ये खिलाड़ी

googleNewsNext

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली और टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए। इसी के साथ विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में अपना 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले भारतीयों में सुरेश रैना (8110 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

243 पारियों में कोहली ने पूरा 8000 रन

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में साल 2007 में डेब्यू किया था और उन्होंने 257वें मैच की 243वीं पारी में यह 8000 रन पूरे किए। वह क्रिस गेल के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

कोहली से पहले इन बल्लेबाजों ने किया है कमाल

कोहली से पहले टी20 में 8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में गेल (12457), ब्रैंडन मैकुलम (9922), कीरोन पोलार्ड (9087), शोएब मलिक (8701), डेविड वार्नर (8375) और सुरेश रैना (8110 रन) शामिल हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान

यही नहीं कोहली टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में भी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने गौतम गंभीर (4242) को पीछे छोड़ा। एमएस धोनी (5375) ने टी20 में कप्तान के रूप में सबसे अधिक रन बनाए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

कोलकाता के खिलाफ धमाकेदार पारी की बदौलत कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। विराट को आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए 61 रन बनाने थे। विराट कोहली अब आईपीएल में 168 मैचों में 38.13 की औसत से 5110 रन बना चुके थे। इसके बाद सुरेश रैना का नंबर है, जिन्होंने 180 मैचों में 34.13 की औसत से 5086 रन बनाए हैं।

बैंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ बनाए 205 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में खराब दौर से गुजर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ अपने पांचवें मैच में कोहली और डिविलियर्स (63) की धमाकेदार पारी की बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर 205 रनों का स्कोर बनाया।

Open in app