IPL 2019, RCB vs KKR: आरसीबी 2 और केकेआर 1 बदलाव के साथ उतरी, जानें दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल के 17वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

By सुमित राय | Updated: April 5, 2019 20:07 IST

Open in App

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। शिमरोन हेटमायेर की जगह पर टिम साउदी और उमेश यादव की जगह पर पवन नेगी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं कोलकाता एक बदलाव के साथ उतरी है और टीम में निखिल नाइक की जगह पर सुनील नरेन की वापसी हुई है। नरेन पिछले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।

दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं, जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने शुरुआती चारों मैच गंवा दिए हैं और वह अंकतालिका में सबसे नीचे है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लोकी फर्गुसन और प्रसिद्ध कृष्णा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और टिम साउदी।

टॅग्स :आईपीएल 2019रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता नाईट राइडर्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या