IPL 2019, RCB vs CSK: धोनी की मेहनत पर फिरा पानी, बैंगलोर ने 1 रन से दर्ज की जीत

IPL 2019, Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings: बैंगलोर के खिलाफ अगर टीम जीत दर्ज करती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे, जो अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए काफी होगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 21, 2019 6:55 PM

Open in App

IPL 2019, RCB vs CSK: आईपीएल सीजन-12 में रविवार (21 अप्रैल) को दूसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 1 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी।

आरसीबी को कप्तान विराट कोहली के रूप में जल्द पहला झटका लगा। कोहली 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद पार्थिव पटेल ने एबी डीविलियर्स (25) के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की। आकाशदीप सिंह 24 रन बनाए, जबकि पार्थिव पटेल ने 37 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 53 रन जुटाए। इनके अलावा मोईन अली ने भी टीम के खाते में 26 रन जोड़े। विपक्षी टीम की ओर से दीपक चहर, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो को 2-2 सफलता हाथ लगी। इनके अलावा इमरान ताहिर ने भी 1 विकेट अपने नाम किया।

चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। डेल स्टेन ने पारी के पहले ही ओवर में शेन वॉट्सन (5) और सुरेश रैना (0) को आउट किया। चेन्नई 28 रन तक अपने 4 विकेट गंवा चुका था। यहां से अंबाती रायुडू ने 29 रन बनाए। धोनी छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। धोनी ने बैटिंग के दौरान कुछ सिंगल और डबल लेने से परहेज किया। चेन्नई ने आखिरी ओवर में 24 रन बनाए, लेकिन महज 1 रन से मुकाबला गंवा दिया। धोनी ने 48 गेंदों में 7 छक्कों और 5 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन बनाए। आरसीबी की ओर से उमेश यादव और डेल स्टेन ने 2-2 विकेट झटका। उनके अलावा नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, अक्षदीप नाथ, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, डेल स्टेन, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव।

टॅग्स :आईपीएल 2019चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरएमएस धोनीविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या