आईपीएल 2019 में एक भी मैच जीतने में नाकाम रहीं राजस्थान रॉयल्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें मंगलवार को टूर्नामेंट में जीत का अपना खाता खोलने के इरादे से उतरेंगी। दोनों टीमों का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और अपने अभियान में नयी जान फूंकने के लिए इन्हें जीत की जरूरत है।
रॉयल्स की टीम अहम लम्हों पर विरोधी टीम पर शिकंजा कसने में नाकाम रही है। तीनों ही मैचों में टीम अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सकी और किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स तीनों के खिलाफ हार गई।
रायल्स के पास स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रायल्स के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को डेथ ओवरों में तेजी से रन बनाने दिए। वहीं टीम आरसीबी के पास निश्चित तौर पर ऐसे खिलाड़ी मौजूदा हैं, जो रायल्स को पछाड़ सकते हैं। टीम के पास कप्तान कोहली के अलावा एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, मोईन अली और शिमरोन हेटमायर जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन इसके बावजूद तीन में से दो मैचों में उसका बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह विफल रहा।
ये हो सकती हैं टीमें:
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ/एश्टन टर्नर, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गौथम, जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, श्रेयस गोपाल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मोइन अली, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे/टिम साउथी/नाथन कुल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर।