IPL 2019: मुंबई इंडियंस की सुपर ओवर में जोरदार जीत से बदला पॉइंट्स टेबल का गणित, जानिए कौन सी टीम है कहां

IPL 2019 Points Table: आईपीएल 2019 पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस की हैदराबाद के खिलाफ जोरदार जीत से पॉइंट्स टेबल का गणित बदल गया है, जानें अपडेटेट टेबल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 3, 2019 11:22 IST

Open in App

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2019 में गुरुवार (2 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराते हुए इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई। मुंबई से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। 

मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते क्विंट डि कॉक की 69 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में 162/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हैदराबाद की पारी लड़खड़ा लगई लेकिन मनीष पाण्डेय ने 71 रन की जोरदार पारी खेलते हुए मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया, जहां मुंबई ने हैदराबाद को मात देते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली। 

पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां

इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम 16 अंकों के साथ चेन्नई और दिल्ली के साथ ही प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में दिल्ली से एक स्थान ऊपर दूसरे स्थआन पर पहुंच गई और उसकी नजरें कोलकाता के खिलाफ अपने आखिरी मैच में भी जीत दर्ज करने पर होंगी।

मुंबई की जीत के बाद चेन्नई की टीम अब 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। मुंबई की टीम 16 अंकों के साथ दूसरे, दिल्ली इतने ही अंकों के साथ तीसरे, हैदराबाद 12 अंकों के साथ चौथे, राजस्थान रॉयल्स 11 अंकों के साथ पांचवें, कोलकाता 10 अंकों के साथ छठे, पंजाब 10 अंकों के साथ सातवें और आरसीबी 9 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है, जो पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

टीममैचजीतहारटाईपरिणाम नहींअंकनेट रनरेट
 चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK)13940018+0.209
 मुंबई इंडियंस (MI)13850016+0.321
दिल्ली कैपिटल्स (DC)13850016-0.096    
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)13670012+0.653
राजस्थान रॉयल्स (RR)1357o111-0.321
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 12570010+0.100
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)12570010-0.296
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)1348019-0.694
टॅग्स :आईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंससनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या