IPL 2019: राजस्थान की जीत से रोचक हुई प्लेऑफ की रेस, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ में ये खिलाड़ी हैं आगे

IPL 2019: Points Table: आईपीएल पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने किया एक स्थान का सुधार, जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है आगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 26, 2019 12:32 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 के गुरुवार (25 अप्रैल) को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घरेलू मैदान ईडन गार्डंस में 3 विकेट से हराते हुए अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा, तो वहीं केकेआर को इस सीजन में लगातार छठी हार मिली। 

कोलकाता ने दिनेश कार्तिक की 97 रन की दमदार पारी की मदद से 20 ओवर में 175/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान को अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने जोरदार जीत दिलाई, लेकिन सुनील नरेन और पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान की आधी टीम 98 रन पर पविलियन लौट गई। इसके बाद 17 साल के रियान पराग ने 31 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेलते हुए राजस्थान को रोमांचक जीत दिला दी। 

पॉइंट्स टेबल में कौन है टॉप है, हुआ क्या बदलाव

राजस्थान की जीत से पॉइंट्स टेबल में थोड़ा सा बदलाव हुआ है। अब राजस्थान की टीम 4 जीत के साथ एक स्थान ऊपर सातवें नंबर पर है। तो वहीं आरसीबी की टीम इनती ही जीत के साथ आठवें जबकि कोलकाता की टीम भी 8 अंकों के साथ ही छठे स्थान पर है। 

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन तीनों ही टीमों को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। अंक तालिका में अब भी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम टॉप पर है, जबकि उसके बाद दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और पंजाब का नंबर है। 

ऑरैंज कैप की रेस में इन दो बल्लेबाजों का वर्चस्व कायम

ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो का जलवा कायम है और पहले दो स्थानों पर इन्हीं का कब्जा है। वॉर्नर 574 रन के साथ पहले तो बेयरस्टो 445 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। क्रिस गेल (444) तीसरे, केएल राहुल (441) चौथे और एबी डिविलियर्स (414) पांचवें नंबर पर हैं।

IPL 2019: ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाज

1.डेविड वॉर्नर (SRH)-10 मैच-574 रन2.जॉनी बेयरस्टो (SRH)-10 मैच-445 रन3.क्रिस गेल (KXIP)-10 मैच-444 रन4.केएल राहुल (KXIP) -11 मैच-441 रन4.एबी डिविलियर्स (RCB)-10 मैच-414 रन

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं ये टॉप-5 गेंदबाज

पर्पल कैप जीतने की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के कगीसो रबादा सबसे आगे बने हुए हैं, उन्होंने अब तक 11 मैचों में 23 विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में इमरान ताहिर (16 विकेट) दूसरे, दीपक चाहर (14 विकेट) तीसरे, युजवेंद्र चहल (14 विकेट) चौथे और मोहम्मद शमी (14 विकेट) पांचवें नंबर पर हैं। 

IPL 2019: पर्पल कैप की रेस में टॉप-5 गेंदबाज

1.कगीसो रबादा (DC)-11 मैच-23 विकेट2.इमरान ताहिर (CSK)-11 मैच-16 विकेट3.दीपक चाहर (CSK)-11 मैच-14 विकेट4.युजवेंद्र चहल (RCB)-11 मैच-14 विकेट5.मोहम्मद शमी (KXIP)-11 मैच-14 विकेट

टॅग्स :आईपीएल 2019आईपीएल पर्पल कैपआईपीएल ऑरेंज कैपराजस्थान रॉयल्सरियान पराग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या