IPL 2019: 7वें मैच में मिली आखिरकार जीत, कोहली बोले- इतने झटकों के बावजूद जीत की ललक थी

IPL 2019: कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘जीतकर अच्छा लग रहा है। कई मैचों में हम बदकिस्मत रहे। हर मैच में नहीं लेकिन कुछ मैच हम जीत सकते थे। इतने झटके झेलने के बाद भी टीम में जीत की ललक बनी हुई थी। हमें लगा कि 190 का स्कोर होगा, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके उन्हें 170 रन रोक दिया। आठ ओवर में 60 रन देकर चार विकेट लेना अच्छा था।’’

By भाषा | Published: April 14, 2019 4:49 PM

Open in App

किंग्स इलेवन पंजाब पर मिली जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आखिरकार इतने झटके झेलने के बाद उनकी टीम ने जीत की राह पकड़ ली। कोहली (67) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 59) ने 85 रन की साझेदारी करके जीत की नींव रखी। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंद में 28 रन बनाए। 

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘जीतकर अच्छा लग रहा है। कई मैचों में हम बदकिस्मत रहे। हर मैच में नहीं लेकिन कुछ मैच हम जीत सकते थे। इतने झटके झेलने के बाद भी टीम में जीत की ललक बनी हुई थी। हमें लगा कि 190 का स्कोर होगा, लेकिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके उन्हें 170 रन रोक दिया। आठ ओवर में 60 रन देकर चार विकेट लेना अच्छा था।’’

मैन ऑफ द मैच एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘‘इसके लिये लंबा इंतजार किया। हमें खुशी है। यह सही दिशा में छोटा लेकिन बड़ा कदम है। मुझे आत्मविश्वास हासिल करने के लिये एक बड़ी पारी की जरूरत थी और उम्मीद है कि अब यह लय कायम रहेगी।’’

चोटिल नाथन कूल्टर नाइल की जगह अब दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन आरसीबी टीम का हिस्सा होंगे। डिविलियर्स ने कहा, ‘‘डेल को शामिल करना अच्छा कदम रहा। हमें पता है कि वह कितना सक्षम हैं। वह हर गेंद पर 200 फीसदी देंगे।’’ पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने हार का ठीकरा खराब फील्डिंग पर फोड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छी फील्डिंग नहीं की। हमने कैच छोड़े और रन भी लुटाए। ओस के कारण भी फर्क पड़ा।’’

टॅग्स :आईपीएल 2019विराट कोहलीएबी डिविलियर्सकिंग्स इलेवन पंजाबरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या