IPL 2019: ऑरेंज कैप की रेस में क्रिस गेल की धमाकेदार एंट्री, जानें ऑरेंज-पर्पल कैप के दावेदारों की लिस्ट

आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है।

By सुमित राय | Published: March 26, 2019 05:09 PM2019-03-26T17:09:09+5:302019-03-26T17:09:09+5:30

IPL 2019: Orange and Purple Cap standing after Rajasthan Royals vs Kings XI Punjab Match | IPL 2019: ऑरेंज कैप की रेस में क्रिस गेल की धमाकेदार एंट्री, जानें ऑरेंज-पर्पल कैप के दावेदारों की लिस्ट

क्रिस गेल ने राजस्थान के खिलाफ 79 रनों की पारी खेली।

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दिया जाता है।आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है।ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर हैं।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने धमाकेदार प्रदर्शन कर ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री कर ली। क्रिस गेल ने राजस्थान के खिलाफ 47 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।

आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है। चार मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर हैं। वहीं पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज इमरान ताहिर हैं, जिन्होंने बैंगलोर के खिलाफ तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।

ऑरेंज कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेट
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद85160.37
क्रिस गेलकिंग्स इलेवन पंजाब79168.08
ऋषभ पंतदिल्ली कैपिटल्स78288.88
जोस बटलरराजस्थान रॉयल्स69160.46
नीतीश राणाकोलकाता नाइट राइडर्स68144.68

पर्पल कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स32.25
हरभजन सिंहचेन्नई सुपर किंग्स35.00
मिशेल मैक्लेंघनमुंबई इंडियंस310.00
रवींद्र जडेजाचेन्नई सुपर किंग्स27.50
कागीसो रबादादिल्ली कैपिटल्स25.75

दिल्ली-चेन्नई के बीच खेला जाएगा 5वां मैच

आईपीएल के 12वें सीजन का पांचवां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 26 मार्च को रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं, वहीं चेन्नई टीम की कमान एमएस धोनी के हाथ में है।

Open in app