IPL 2019: 22 मैचों के बाद इतनी बदल गई ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस, जानें कौन आगे और कौन पीछे

हर मैच के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है और खिलाड़ियों के बीच इसके लिए टक्कर साफ नजर आ रही है।

By सुमित राय | Published: April 09, 2019 7:25 AM

Open in App
ठळक मुद्देऑरेंज कैप की रेस में डेविड वॉर्नर पहले नंबर है, जिन्होंने 349 रन बनाए हैंकगीसो रबादा ने सीजन में 11 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैंहर मैच के साथ ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है

आईपीएल 2019 का 22 वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिस मैच में पंजाब ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में डेविड वॉर्नर (नाबाद 70) की शानदार पारी की बदौलत 150 रनों का स्कोर खड़ा किया। लेकिन 151 रनों के लक्ष्य को किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल (नाबाद 71) और मयंक अग्रवाल (55) के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत 19.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

भले ही सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर ने शानदार पारी खेलकर ऑरेंज कैप की रेस में अपनी स्थिति मजबूत बना ली। वहीं दूसरे नंबर पर उनकी टीम के खिलाड़ी जॉनी बेयरेस्टो हैं, जो पंजाब के खिलाफ सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।

पर्पल कैप की रेस में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कगीसो रबादा नंबर वन पर हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं युजवेंद्र चहल 6 मैच में 9 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर और श्रेयस गोपाल 5 मैचों में 8 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।

ऑरेंज कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमरनस्ट्राइक रेट
डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद439146.63
जॉनी बेयरेस्टोसनराइजर्स हैदराबाद263161.34
केएल राहुलकिंग्स इलेवन पंजाब217122.59
श्रेयस अय्यरदिल्ली कैपिटल्स215122.85
आंद्रे रसेलकोलकाता नाइट राइडर्स207268.83

पर्पल कैप के लिए दावेदार

खिलाड़ीटीमविकेटइकॉनमी रेट
कगीसो रबादादिल्ली कैपिटल्स117.55
युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर96.87
श्रेयस गोपालराजस्थान रॉयल्स86.37
संदीप शर्मासनराइजर्स हैदराबाद87.22
इमरान ताहिरचेन्नई सुपर किंग्स75.38

किसे मिलता है ऑरेंज और पर्पल कैप

आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है। हर मैच के साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों में होड़ बढ़ती ही जा रही है और खिलाड़ियों के बीच इसके लिए टक्कर साफ नजर आ रही है।

टॅग्स :आईपीएल 2019आईपीएल ऑरेंज कैपआईपीएल पर्पल कैपडेविड वॉर्नरकगिसो रबादाइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या