IPL 2019: मुंबई ने 18 खिलाड़ियों को किया रिटेन, जेपी डुमिनी-मुस्ताफिजुर रहमान समेत 10 खिलाड़ी हुए रिलीज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जबकि 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया।

By सुमित राय | Published: November 15, 2018 5:14 PM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जबकि 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। आईपीएल 2019 के लिए बोली लगने से पहले मुंबई इंडियंस ने जेपी डुमिनी, पैट कमिंस और मुस्ताफिजुर रहमान 10 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया।

तीन बार की विजेता मुंबई टीम फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने पांच गैरअनुभवी और चार विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है। वहीं स्टार खिलाड़ियों को टीम के साथ बनाए रखा गया है।

मुंबई में रिटेन किए गए भारतीय खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह जैसे कई स्टार खिलाड़ी हैं। वहीं मुंबई टीम फ्रेंचाइजी ने विदेशी खिलाड़ियों में किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मिशेल मेग्लेघन और एडम मिल्ने को टीम के साथ बनाए रखा है।

इससे पहले बुधवार को गत आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जबकि तीन खिलाड़ियों के रिलीज किया था। इस साल नीलामी में सीएसके के पास साढ़े आठ करोड़ रुपये होंगे इसमें छह करोड़ 50 लाख रुपये पिछले सत्र के हैं जबकि इस सत्र में अतिरिक्त दो करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

रिटेन किए गए खिलाड़ी : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे, आदित्य तारे, इशान किशन, राहुल चहर, अनुकुल रॉय और सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक, किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मिशेल मेग्लेघन, एडम मिल्ने और जैसन बेहरेनडोर्फ। 

रिलीज किए गए खिलाड़ी : सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसीन खान, एमडी निद्धेश, जेपी डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजय। 

टॅग्स :मुंबई इंडियंसइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या