IPL 2019: धोनी ने लगाई शेन वॉटसन और इमरान ताहिर के बेटों के साथ दौड़, वीडियो वायरल

MS Dhoni: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपनी टीम की जीत के बाद शेन वॉटसन और इमरान ताहिर के बेटों के साथ एक रोचक दौड़ में शामिल होते नजर आए

By भाषा | Updated: April 7, 2019 15:19 IST2019-04-07T15:19:51+5:302019-04-07T15:19:51+5:30

IPL 2019: MS Dhoni seen chilling out with Shane Watson and Imran Tahir's sons after csk victory over KXIP | IPL 2019: धोनी ने लगाई शेन वॉटसन और इमरान ताहिर के बेटों के साथ दौड़, वीडियो वायरल

धोनी पंजाब के खिलाफ मैच में ताहिर और वॉटसन के बेटों के साथ रेस लगाते नजर आए

चेन्नई, 7 अप्रैल: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच में हालात कुछ भी हों लेकिन अपनी भावनाएं मैदान पर व्यक्त नहीं करते लेकिन मुकाबले के इतर वह इससे काफी अलग होते हैं और ऐसा ही नजारा शनिवार को आईपीएल 2019 क मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की किंग्स इलेवन पंजाब पर शानदार जीत के बाद दिखायी दिया।

इमरान ताहिर और शेन वॉटसन दोनों के बेटे चेपक स्टेडियम में खेलते हुए दौड़ लगाने के लिये तैयार थे कि तभी धोनी भी उनके साथ इस दौड़ में शामिल हो गये। चेन्नई सुपरकिंग्स ने यह वीडियो टीम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसमें यह 37 साल का खिलाड़ी पीछे से इनके साथ दौड़ में शामिल होता है और भागते हुए बाद में ताहिर के बेटे को गोद में उठाकर फिनिशिंग लाइन पर वापस ले आता है।



टीम ने लिखा कि जूनियर परासक्ति एक्सप्रेस (ताहिर के बेटे के लिये) और जूनियर वॉटो (वाटसन का बेटा) दोनों दौड़ के लिये तैयार हो रहे और अचानक से धोनी उनके साथ शामिल होते हैं, इस क्षण का कोई मोल नहीं। यह जग जाहिर है कि भारत का दो बार का विश्व कप विजेता कप्तान को बच्चों का साथ खूब भाता है और वह अपनी बेटी जीवा के साथ भी वीडियो शेयर करते रहते हैं जो लोगों द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं। 

Open in app