IPL 2019, MI vs KXIP: चोट के चलते रोहित शर्मा मैच से बाहर, इन खिलाड़ियों को मिला टीम में मौका

IPL 2019, MI vs KXIP, Playing XI: इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 12 अपने नाम किए हैं, वहीं पंजाब 11 मुकाबले जीत चुका है। बात अगर वानखेड़े स्टेडियम की करें, तो यहां मुंबई और पंजाब दोनों ही टीमें 4-4 मुकाबले जीत चुकी हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 10, 2019 19:38 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में बुधवार (10 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने के चलते नहीं खेल पाए हैं। उनके स्थान पर कप्तानी किरोन पोलार्ड को सौंपी गई है।

इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 12 अपने नाम किए हैं, वहीं पंजाब 11 मुकाबले जीत चुका है। बात अगर वानखेड़े स्टेडियम की करें, तो यहां मुंबई और पंजाब दोनों ही टीमें 4-4 मुकाबले जीत चुकी हैं।

ये है प्लेइंग इलेवन:

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, करुण नायर, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), सैम कुरेन, हार्डस विलोजेन, मोहम्मद शमी, अंकित राजपूत।

मुंबई इंडियंस: सिद्धेश लाड, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर, अल्जारी जोसेफ, जेसन खेरेन्डोर्फ, जसप्रित बुमराह।

टॅग्स :आईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स इलेवन पंजाबमुंबई इंडियंसरोहित शर्मारविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या