MI vs CSK, Qualifier 1 Dream X1 : अहम मुकाबले में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

IPL 2019: Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Qualifier 1, Dream XI: चेन्नई ने एमए चिदंबरम स्टेडियम पर सात में से छह मैच जीते हैं, जिसका उसे फायदा मिलेगा। हारने वाली टीम 10 मई को दूसरा क्वालीफायर खेलेगी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 7, 2019 07:04 AM2019-05-07T07:04:02+5:302019-05-07T07:04:02+5:30

IPL 2019, MI Vs CSK Qualifier 1 dream X1 Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Qualifier 1 team prediction | MI vs CSK, Qualifier 1 Dream X1 : अहम मुकाबले में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

MI vs CSK, Qualifier 1 Dream X1 : अहम मुकाबले में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

googleNewsNext

आईपीएल सीजन-12 में मंगलवार (7 मई) को गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाना है। लीग चरण के बाद अब आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे, जिसमें चेन्नई और मुंबई पहले क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी। जीतने वाली टीम 12 मई को होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी। 

दोनों टीमें तीन तीन बार खिताब जीत चुकी है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने दमदार शुरुआत की, लेकिन बीच में लय से भटक गई। उसे मोहाली में आखिरी लीग मैच में पंजाब ने छह विकेट से हराया। चेन्नई के लिये अच्छी बात यह है कि मैच उसके गढ़ में हो रहा है, जहां उसका शानदार रिकॉर्ड है। 

चेन्नई ने एमए चिदंबरम स्टेडियम पर सात में से छह मैच जीते हैं, जिसका उसे फायदा मिलेगा। हारने वाली टीम 10 मई को दूसरा क्वालीफायर खेलेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 में से 16 मैच मुंबई ने अपने नाम किए हैं, जबकि चेन्नई ने 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), ध्रुव शौरी, डीजे ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मिचेल मैक्लेनाघन, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह।

Open in app