IPL 2019, RR VS KXIP: पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हराया, गेल-सरफराज ने खेली शानदार पारी

RR VS KXIP Live Cricket Match Score Streaming update: राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: March 25, 2019 23:43 IST

Open in App

क्रिस गेल (79) की धमाकेदार पारी के बाद अंत के ओवर में शानदार गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ही पंजाब की टीम ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अपनी पहली जीत दर्ज की और आईपीएल 2019 की शानदार शुरुआत की।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत शानदार रही, लेकिन अंत के ओवरों में पंजाब के गेंदबाजों ने मैच पलट दिया और राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 170 रन ही बना पाई।

राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने 43 गेंदों में 69 रन, अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंद में 27 और संजू सैमसन ने 25 गेंद में 30 रनों की पारी खेली। पंजाब की ओर से सैम कर्रन, मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत को दो-दो सफलता मिली, जबकि आर अश्विन को एक सफलता मिली।

वहीं पंजाब की ओर से क्रिस गेल के अलावा अंत के ओवरों में सरफराज खान ने 29 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेलकर स्कोर को 184 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। राजस्थान की ओर से बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए, जबकि धवल कुलकर्णी और कृष्णप्पा गौतम को एक-एक सफलता मिली।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, राहुल त्रिपाठी, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट और धवन कुलकर्णी।

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सैम कर्रन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान और अंकित राजपूत।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019राजस्थान रॉयल्सकिंग्स इलेवन पंजाबअजिंक्य रहाणेरविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या