IPL 2019: पहली बार मार्च से हो सकता है शुरू, भारत के बाहर होगा आयोजित! ये है वजह

IPL 2019: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2019 का आयोजन हर बार से पहले होगा और इस बार टूर्नामेंट भारत के बाहर किसी और देश में होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 08, 2018 4:38 PM

Open in App

आईपीएल 2019 के आयोजन को लेकर कई खबरें आ रही हैं। हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीसीआई को बता दिया है कि उसके खिलाड़ी अगले सीजन में 1 मई तक के लिए ही उपलब्ध होंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के भी 12 मई तक ही उपलब्ध रहने की संभावना है।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल आईपीएल जल्दी शुरू हो सकता है। इसका आयोजन 29 मार्च से लेकर 18-19 मई तक होने की संभावना है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी वजह अगले साल 31 मई से इंग्लैंड में आयोजित होने जा रहा 50 ओवर का वर्ल्ड कप है। भारत को इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को साउथम्पटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल के आईपीएल के लिए नीलामी इस साल 17 और 18 दिसंबर को जयपुर में होगी और इस बारे में फ्रेचाइजी को भी सूचना दे दी गई है। 

वहीं अगले साल के आईपीएल के पूरे टूर्नामेंट या इसके कुछ हिस्सों का आयोजन यूएई या दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है। इसकी वजह देश में अगले साल होने वाले आम चुनाव हैं। 

इससे पहले 2014 में भी लोकसभा चुनावों की वजह से आईपीएल के आधे टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में हुआ था जबकि बाकी का टूर्नामेंट भारत में आयोजित हुआ था।

इससे पहले 2009 में लोकसभा चुनावों की वजह से ही आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हो चुका है। 

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)बीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या