IPL 2019, KXIP vs MI: नॉट आउट थे रोहित शर्मा, फिर भी क्विंटन डी कॉक के कहने पर लौट गए पवेलियन, देखें VIDEO

Indian Premier League 2019, KXIP vs MI: मैच के 5.2 ओवर में विलजोन ने रोहित (32) को गेंद फेंकी। विजोन की ये गेंद लेग स्टंप से काफी बाहर जा रही थी, जिसपर अंपायर ने रोहित को आउट दे दिया। रोहित ने इस दौरान नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े क्विंटन डी कॉक से पूछा तो...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 30, 2019 19:23 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में 30 मार्च को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा से भूल हो गई, जिसका उनको ही खामियाजा भुगतना पड़ा।

दरअसल हुआ यूं कि मैच के 5.2 ओवर में विलजोन ने रोहित (32) को गेंद फेंकी। विजोन की ये गेंद लेग स्टंप से काफी बाहर जा रही थी, जिसपर अंपायर ने रोहित को आउट दे दिया। रोहित ने इस दौरान नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े क्विंटन डी कॉक से पूछा, तो उन्होंने डीआरएस लेने को मना कर दिया। रोहित चुपचाप पवेलियन लौट पड़े, लेकिन वह हकीकत में आउट नहीं थे।

बता दें कि क्विंटन डी कॉक के अर्धशतक और हार्दिक पंड्या की आखिरी ओवरों में खेली गयी तेजतर्रार पारी से मुंबई इंडियन्स ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मैच में शनिवार को सात विकेट पर 176 रन बनाए। 

क्विंटन डी कॉक ने 40 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंदों पर 32 और हार्दिक ने 19 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया। पंजाब की तरफ से मुरुगन अश्विन, हार्डस विलजोन और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स इलेवन पंजाबमुंबई इंडियंसरविचंद्रन अश्विनरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या