KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 3 विकेट से हराया, बेकार गई दिनेश कार्तिक की 97* रनों की पारी

IPL 2019, KKR vs RR Live: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 43वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: April 26, 2019 00:16 IST

Open in App

रियान पराग (47) और जोफ्रा आर्चर (नाबाद 27) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता के इडेन गार्ड्न स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 43वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर मौजूद है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की 11 मैचों में यह सातवीं हार है और 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है।

टॉस हारकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक (नाबाद 97) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। 176 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चार गेंद शेष रहते ही सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकु सिंह, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पृथ्वी राज, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा और कार्लो ब्रैथवेट।

राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशाने थॉमस और वरुण एरॉन।

टॅग्स :आईपीएल 2019कोलकाता नाईट राइडर्सराजस्थान रॉयल्सदिनेश कार्तिकस्टीव स्मिथइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या