KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 3 विकेट से हराया, बेकार गई दिनेश कार्तिक की 97* रनों की पारी

IPL 2019, KKR vs RR Live: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान में खेले जा रहे आईपीएल 2019 के 43वें मुकाबले का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: April 26, 2019 00:16 IST2019-04-25T19:13:34+5:302019-04-26T00:16:56+5:30

IPL 2019, KKR vs RR Live match score update, full score, highlights, Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Live Update from Kolkata | KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 3 विकेट से हराया, बेकार गई दिनेश कार्तिक की 97* रनों की पारी

KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 3 विकेट से हराया, बेकार गई दिनेश कार्तिक की 97* रनों की पारी

रियान पराग (47) और जोफ्रा आर्चर (नाबाद 27) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता के इडेन गार्ड्न स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 43वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर मौजूद है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की 11 मैचों में यह सातवीं हार है और 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है।

टॉस हारकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक (नाबाद 97) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। 176 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चार गेंद शेष रहते ही सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रिंकु सिंह, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पृथ्वी राज, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा और कार्लो ब्रैथवेट।

राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशाने थॉमस और वरुण एरॉन।

25 Apr, 19 : 11:54 PM

राजस्थान ने कोलकाता को तीन विकेट से हराया

176 रनों के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने 19.2 ओवर में सात विकेट गंवाकर हासिल किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हराया। राजस्थान की ओर से अंत के ओवरों में जोफ्रा आर्चर ने 12 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 27 रनों की नाबाद पारी खेली।

25 Apr, 19 : 11:32 PM

श्रेयस गोपाल 18 रन बनाकर आउट

16वें ओवर की दूसरी गेंद प्रसिद्ध कृष्णा ने श्रेयस गोपाल को आउट कर कोलकाता को दिलाई छठी सफलता। गोपाल 9 गेंदों में चार चौके की मदद से 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 15.2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 123 रन।

25 Apr, 19 : 11:20 PM

स्टुअर्ट बिन्नी 11 रन बनाकर आउट

13वें ओवर की तीसरी गेंद पर पीयूष चावला ने स्टुअर्ट बिन्नी को आउट कर कोलकाता को दिलाई पांचवीं सफलता। बिन्नी 11 गेंदों में एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 12.3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन।

25 Apr, 19 : 11:04 PM

बेन स्टोक्स 11 रन बनाकर आउट

11वें ओवर की पहली गेंद पीयूष चावला ने बेन स्टोक्स को आंद्रे रसेल के हाथों कैच कराकर कोलकाता को दिलाई चौथी सफलता। बेन स्टोक्स 10 गेंदों में दो चौके की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 10.1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 78 रन।

25 Apr, 19 : 10:40 PM

रहाणे 34 रन बनाकर आउट

छठे ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नरेन ने अजिंक्य रहाणे को आउट कर कोलकाता को दिलाई पहली सफलता। रहाणे 21 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 5.2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 53 रन।

25 Apr, 19 : 10:12 PM

अजिंक्य रहाणे-संजू सैमसन ने शुरू की राजस्थान की पारी

राजस्थान रॉयल्स की ओर से अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने शुरू की पारी। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कार्लोस ब्रेथबेट ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

25 Apr, 19 : 09:52 PM

कोलकाता ने राजस्थान को दिया 176 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया और राजस्थान रॉयल्स को 176 रनों का लक्ष्य दिया। कोलकाता की ओर से कप्तान दिनेश कार्तिन ने शानदार पारी खेली और 50 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्के की मदद से नाबाद 97 रनों की पारी खेली।

25 Apr, 19 : 09:35 PM

कार्लोस ब्रेथवेट 5 रन बनाकर आउट

18वें ओवर की दूसरी गेंद पर जयदेव उनादकट ने कार्लोस ब्रेथवेट को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर राजस्थान को दिलाई छठी सफलता। ब्रेथवेट 3 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17.2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 131 रन।

25 Apr, 19 : 09:34 PM

आंद्रे रसेल 14 रन बनाकर आउट

17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ओशाने थॉमस ने आंद्रे रसेल को आउट कर राजस्थान को दिलाई पांचवीं सफलता। रसेल 14 गेंदों में एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 16.5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 119 रन।

25 Apr, 19 : 09:32 PM

आंद्रे रसेल 14 रन बनाकर आउट

17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ओशाने थॉमस ने आंद्रे रसेल को आउट कर राजस्थान को दिलाई पांचवीं सफलता। रसेल 14 गेंदों में एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 16.5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 119 रन।

25 Apr, 19 : 08:58 PM

सुनील नरेन 11 रन बनाकर आउट

12वें ओवर की तीसरी गेंद पर वरुण एरॉन और अजिंक्य रहाणे ने सुनील नरेन को रन आउट कर राजस्थान को दिलाई चौथी सफलता। नरेन 8 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 11.3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 80 रन।

25 Apr, 19 : 08:45 PM

नीतीश राणा 21 रन बनाकर आउट

9वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयस गोपाल ने नीतीश राणा को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच कराकर राजस्थान को दिलाई तीसरी सफलता। नीतीश राणा 26 गेंदों में तीन चौके की मदद से 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 8.2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 42 रन।

25 Apr, 19 : 08:33 PM

शुभमन गिल 14 रन बनाकर आउट

5वें ओवर की आखिरी गेंद पर वरुण एरॉन ने शुभमन गिल को बोल्ड कर राजस्थान को दिलाई दूसरी सफलता। शुभमन 14 गेंदों में दो चौके की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 31 रन।

25 Apr, 19 : 08:06 PM

क्रिस लिन खाता भी नहीं खोल पाए

पहले ओवर की तीसरी गेंद पर वरुण एरॉन ने क्रिस लिन को बोल्ड कर खाता भी नहीं खोलने दिया।

25 Apr, 19 : 08:05 PM

क्रिस लिन-शुभमन गिल ने शुरू की केकेआर की पारी

क्रिस लिन और शुभमन गिल ने शुरू की कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी। राजस्थान रॉयल्स की ओर से वरुण एरॉन ने गेंदबाजी की शुरुआत की।

25 Apr, 19 : 07:33 PM

राजस्थान का टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला

राजस्थान रॉयल्स का टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला।

25 Apr, 19 : 07:29 PM

कोलकाता Vs राजस्थान के बीच का रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 10 मैचों में कोलकाता ने जीत दर्ज की है और 9 में राजस्थान को जीत मिली है। कोलकाता में इन दोनों टीमों के बीच 7 मैच खेले गए हैं और यहां भी कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है। कोलकाता ने 7 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2018 से अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल चार मैच खेले गए हैं और चारों ही मौकों पर कोलकाता ने बाजी मारी है।

25 Apr, 19 : 07:13 PM

इस सीजन में कोलकाता-राजस्थान का प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस समय 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ अंकतालिका में छठे नंबर पर है। कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब अपने सभी चारों मैच जीतने होंगे। दूसरी तरफ, राजस्थान इस समय 10 मैचों में तीन जीत और सात हार के साथ सातवें नंबर पर है और टीम को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अब अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे।

25 Apr, 19 : 06:59 PM

कोलकाता का मुकाबला राजस्थान से

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के 43वें मुकाबले में कोलकाता ईडन गार्डन्स मैदान पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। कोलकाता ने शानदार तरीके से सीजन की शुरुआत की थी लेकिन लीग के बीच में आकर वह जीत की पटरी से उतर चुकी है। दूसरी तरफ, राजस्थान के लिए भी अब यह टूनार्मेंट करो या मरो वाला हो गया है और टीम को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अब अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे।

Open in app