IPL 2019, KXIP Vs KKR: क्रिस गेल को पछाड़ नंबर-1 बना ये खिलाड़ी

IPL 2019, KXIP Vs KKR: मोहाली में पंजाब की ओर से खेलते हुए सैम कर्रन ने 24 गेंदों में नाबाद 55 रन की विस्फोटक पारी खेली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 3, 2019 22:20 IST

Open in App

किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में 3 मई को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 183 रन बनाए। मोहाली में इस टीम की ओर से खेलते हुए सैम कर्रन ने 24 गेंदों में नाबाद 55 रन की विस्फोटक पारी खेली। कर्रन ने अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक महज 23 गेंदों में पूरा किया, जो पंजाब की ओर से इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी भी रही।

आईपीएल 2019 में पंजाब की ओर सबसे तेज फिफ्टी: 23 - सैम कर्रन - पंजाब बनाम केकेआर (मोहाली)25 - क्रिस गेल (69) - पंजाब बनाम दिल्ली (दिल्ली)28 - मयंक अग्रवाल (58) - पंजाब बनाम केकेआर (कोलकाता) 28 - क्रिस गेल (99*) - पंजाब बनाम आरसीबी (मोहाली)

पंजाब की शुरुआत खराब रही और उसे केएल राहुल (2) के रूप में जल्द पहला झटका लगा। इसके कुछ देर बाद ही क्रिस गेल (14) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद निकोलस पूरन (48) ने मयंक अग्रवाल (36) के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं सैम कर्रन ने छठे नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 55 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पंजाब ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से संदीप वारियर ने 2, जबकि हैरी गर्नी, आंद्रे रसेल और नितीश राणा ने 1-1 विकेट झटके।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स इलेवन पंजाबकोलकाता नाइट राइडर्सरविचंद्रन अश्विनदिनेश कार्तिककेएल राहुलआंद्रे रसेलसैम कर्रन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या