इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में शुक्रवार (3 मई) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 7 विकेट से मात दी। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
कर्रन के दम पंजाब ने बनाए 183 रन: सैम कर्रन और निकोलस पूरन की शानदार पारियों के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट पर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 48 रन बनाये और इस बीच मयंक अग्रवाल (26 गेंदों पर 36 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। कर्रन जब 17 रन पर थे तब उन्हें जीवनदान मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाकर 24 गेंदों पर नाबाद 55 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं। मनदीप सिंह ने 25 रन का योगदान दिया।
कर्रन और पूरण ने ऐसे समय में ये पारियां खेली जबकि आईपीएल के वर्तमान सत्र में अपना दूसरा मैच खेल रहे केरल के तेज गेंदबाज संदीप वारियर (31 रन देकर दो विकेट) ने पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (दो) और क्रिस गेल (14) को पावरप्ले में ही पवेलियन भेजकर कोलकाता को शानदार शुरुआत दिलायी थी। पहले पूरण ने अपना आक्रामक पक्ष दिखाया। आंद्रे रसेल की गुडलेंथ और पीयूष चावला की गुगली पर बेहतरीन टाइमिंग से लगाये गये छक्के दर्शनीय थे। उन्होंने अपनी ताकत और कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया। दिनेश कार्तिक ने पहले भी ऐसे मौकों पर नितीश राणा के स्पिन कौशल का अच्छा इस्तेमाल किया और आज भी इस कामचलाऊ स्पिनर ने पूरण को धीमी गेंद पर सीमा रेखा पर कैच करवाकर अपने कप्तान को निराश नहीं किया।
गिल ने जड़ी फिफ्टी, केकेआर ने जीता मैच: केकेआर की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने 22, जबकि आंद्रे रसेल ने 24 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे छोर पर टिके रहे उन्होंने 49 गेंदों में 7 बाउंड्री की मदद से नाबाद 65 रन की पारी खेल कप्तान दिनेश कार्तिक (21 नाबाद) के साथ टीम को 2 ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी। पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और एंड्रू टाई को 1-1 विकेट मिला।