IPL 2019: हार्दिक पंड्या वापसी को तैयार, इस टीम के लिए प्री-सीजन कैंप में हुए शामिल

Hardik Pandya: चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले हार्दिक पंड्या अब फिट होकर आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के लिए तैयार हैं।

By भाषा | Updated: March 13, 2019 10:27 IST

Open in App

नवी मुंबई, 12 मार्च: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 और वनडे सीरीज से चोट के कारण बाहर रहने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम मुबई इंडियंस के सत्र पूर्व अभ्यास में शामिल हुये। पंड्या को पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव की शिकायत थी जिसके बाद वनडे सीरीज में उनकी जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया था।

आईपीएल खिताब तीन बार जीतने वाली टीम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हार्दिक के साथ उनके बड़े भाई और भारतीय टी20 टीम के सदस्य क्रुणाल पंड्या भी यहां घंसोली स्थित रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क के क्रिकेट मैदान में सत्र पूर्व अभ्यास शिविर में शामिल हुये।

अधिकारी ने बताया कि हार्दिक ने 'शक्ति सहनशीलता प्रशिक्षण (स्ट्रेंथ इंड्यूरेंस ट्रेनिंग)' में किया लेकिन उन्होंने इस बारे में ज्यादा नहीं बताया। हार्दिक ने देश के लिए 11 टेस्ट, 45 वनडे और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। टेलीविजन कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद प्रतिबंध से वापसी करने के बाद वह न्यूजीलैंड में सीमित ओवरों की सीरीज में खेले थे।

आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी।

टॅग्स :हार्दिक पंड्याइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या