धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार (6 अप्रैल) को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 22 रन से हराते हुए अपनी चौथी जीत दर्ज की।
इस मैच के दौरान एक मजेदार नजारा देखने को मिला, जब चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के बिना देखे अपने पीछे किए गए एक बेहतरीन थ्रो के विकेट पर लगने के बावजूद केएल राहुल आउट होने से बच गए।
धोनी के शानदार थ्रो के बावजूद रन आउट होने से बच गए राहुल
ये घटना पंजाब की पारी के 13वें ओवर के दौरान रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी पर हुई। राहुल ने जडेजा की गेंद को धीरे से ऑन साइड की तरफ पुश किया और एक रन चुराने की कोशिश करते हुए क्रीज से बाहर निकल गए, लेकिन फिर राहुल ने अपना मन बदला और वापस लौटने लगे, लेकिन तब तक धोनी गेंद तक पहुंच चुके थे और उन्होंने बिना देखे अपने पीछे की तरफ विकेट पर थ्रो किया और गेंद जाकर विकेटों में लग भी गई।
जब गेंद स्टंप पर लगी और विकेट की लाल एलईडी लाइट जली तो राहुल क्रीज से बाहर थे, लेकिन गिल्लियां न गिरने की वजह से वह आउट होने से बच गए। गेंदबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा इस नजारे पर यकीन नहीं कर पाए।
चेन्नई के लिए मैन ऑफ मैच हरभजन सिंह ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए, जिनमें एक मेडेन ओवर भी शामिल था, जिसमें उन्होंने गेल और मयंक अग्रवाल के विकेट झटके।