आईपीएल (IPL) Match 18: अपना पिछला मैच गंवाने के बाद धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शनिवार (6 अप्रैल) को अपने घरेलू मैदान में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ी, जिसमें चेन्नई ने 22 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब 5 विकेट खोकर 138 रन ही बना सका।
पहली इनिंग में चेन्नई की शुरुआत शानदार रही और वॉट्सन-प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। वॉट्सन 24 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद डु प्लेसिस और सुरेश रैना ने 44 रन दूसरे विकेट के लिए जोड़े, लेकिन अश्विन ने 14वें ओवर में इन दोनों को बैक-टू-बैक बॉल पर चलता कर चेन्नई को परेशानी में डाल दिया। प्लेसिस 54, जबकि रैना 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद धोनी और रायुडू के बीच चौथे विकेट के लिए 38 गेंदों में 60 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 23 रन देकर 3 शिकार किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही और हरभजन सिंह ने अपने स्पेल के पहले ही ओवर में क्रिस गेल (5) और मयंक अग्रवाल (0) को आउट कर दिया।इसके बाद केएल राहुल (55) और सरफराज खान (67) ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी को पंजाब को जीत की पटरी पर ला दिया था, लेकिन विकेट बचाने की कोशिश में पंजाब हाथ आया मौका गंवा बैठा। चेन्नई की ओर से हरभजन सिंह और स्कॉट कुग्गेलैन को 2-2, जबकि दीपक चहर को 1 सफलता हाथ लगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन:
शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, स्कॉट कुग्गेलैन, हरभजन सिंह।
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कर्रन, आर अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाय।
चेन्नई vs पंजाब, आईपीएल में भिड़ंत का रिकॉर्डकुल मैच – 20 चेन्नई सुपरकिंग्स – 12 किंग्स इलेवन पंजाब – 8