IPL 2019 Auction: आईपीएल 12 के लिए नीलामी आज, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव प्रसारण

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए नीलामी मंगलवार को होगी, जहां 346 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

By सुमित राय | Published: December 18, 2018 8:52 AM

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए नीलामी मंगलवार को होगी, जहां 351 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इस साल नीलामी के लिए 1003 खिलाड़ियों ने नामांकन कराया था, लेकिन टीमों ने छंटनी करके अब 351 खिलाड़ियों की लिस्ट आईपीएल की कार्यकारी परिषद को सौंप दी है। नीलामी में कुल 70 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है, जिसमें से 20 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए है।

2019 आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कब होगी ?

आईपीएल 2019 के लिए नीलामी मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 को होगी।

2019 आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कहां होगी?

आईपीएल 2019 नीलामी इस साल जयपुर में होगी। यह पहली बार है कि आईपीएल नीलामी जयपुर में आयोजित की जा रही है। इससे पहले के सीजन में नीलामी का आयोजन बेंगलुरु में होता था।

आईपीएल 2019 की नीलामी किस समय शुरू होती है ?

आईपीएल 2019 नीलामी भारतीय समय के अनुसार मंगलवार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगी।

आईपीएल 2019 की नीलामी का टीवी पर कहां होगा प्रसारण ?

आईपीएल 2019 के लिए होने वाली नीलामी का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर होगा।

आईपीएल 2019 नीलामी की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें ?

आईपीएल 2019 नीलामी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप और hotstar.com पर देख पाएंगे। इसके अलावा नीलामी का लाइव अपडेट lokmatnews.in पर पढ़ पाएंगे।

201 9 आईपीएल प्लेयर नीलामी में नीलामी के लिए कितने खिलाड़ी होंगे?

आईपीएल 2019 नीलामी में कुल 346 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इनमें नौ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये हैं। 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की सूची में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें एक भारतीय और नौ विदेशी खिलाड़ी हैं। एक करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में चार भारतीय सहित कुल 19 खिलाड़ी हैं। 75 लाख रुपये की बेस प्राइस सूची में इस बार दो भारतीय सहित कुल 18 खिलाड़ियों की बोली लगने जा रही है। इसके अलावा 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में कुल 62, 40 लाख रुपये के बेस प्राइस में सात, 30 लाख रुपये के बेस प्राइस वालों में कुल आठ और 20 लाख रुपये के बेस ब्राइस वालों की सूची में कुल 213 खिलाड़ी हैं।

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या