नई दिल्ली, 4 मई: अपने खेल और व्यवहार के कारण खासे लोकप्रिय महेंद्र सिंह धोनी के फैंस की पूरी दुनिया में कोई कमी नहीं है। खासकर भारत में अक्सर मैचों के दौरान फैन दौ़ड़कर उनके पास पहुंचकर पैर छू लेते हैं। आईपीएल-2018 के 33वें मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ हुआ।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मैच में ब्रेक के दौरान धोनी डग आउट में अपने साथी खिलाड़ियों से बात कर रहे थे कि तभी एक फैन दौड़कर उनके करीब आया और उनके पैर छू लिए। उस फैन ने भी धोनी के 7 नंबर वाली जर्सी पहन रखी थी। धोनी ने भी इसे सहजता से लिया और उसके ऊपर अपना हाथ रखा। इसी बीच सुरक्षाकर्मी और प्रबंधन देख रहे स्टाफ भी वहां पहुंच गए और फैन को वहां से दूर ले गए।
इस वीडियो में माइकल हसी भी हैं जो धोनी के करीब आए फैन को देकखर थोड़े हैरान जाते हैं। हालांकि, इसके तत्काल बाद धोनी से उठकर चले जाते हैं। आईपीएल के ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, आप भी देखिए...
वैसे इससे पहले इसी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसी ही घटना घटी थी। तब भी एक फैन ने आकर धोनी का पैर छू लिया। इससे पहले एक अवॉर्ड सेरेमनी में भी एक फैन ने ऐसे ही दौड़ते हुए स्टेज पर चढ़कर धोनी का पैर छुआ था।
बहरहाल, ईडन गार्डन्स में गुरुवार को चेन्नई को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए थे जवाब में कोलकाता ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के शुभमन गिल ने इस मैच में फिफ्टी लगाई और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।