SRH vs KXIP: हैदराबाद के गेंदबाजों ने फिर किया कमाल, पंजाब को 119 पर किया ऑल आउट

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रनों से हरा दिया।

By सुमित राय | Updated: April 27, 2018 00:02 IST

Open in App

हैदराबाद, 26 अप्रैल। आईपीएल 2018 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 132 रन बनाए थे। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाई और 19.2 ओवर में सभी बल्लेबाज 119 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (32) और क्रिस गेल ने (23) अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाजी क्रीज पर टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। 55 के कुल स्कोर पर राशिद खान ने केएल राहुल को आउट किया। अगले ही ओवर में बासिल थम्पी ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर क्रिस गेल को भी पवेलियन भेज दिया।

दो झटके लगने का बाद मंयक अग्रवाल ने 12, करुण नायर 13, एरॉन फिंच 8, मनोज तिवारी 1, रविचंद्रन अश्विन 4, एंड्रयू टाय 4, बरिंदर सरन 2 और अंकित राजपूत 8 रनों का योगदान दे पाए। इसके अलावा मुजीब रहमान 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा शाकिब अल हसन, बासिल थम्पी और संदीप शर्मा को दो सफलताएं मिलीं।

इससे पहले पंजाब की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अंकित राजपूत ने चार ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर पांच विकेट लिए और हैदराबाद को 20 ओवर में 132 के स्कोर पर रोक दिया था। अंकित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले ओवर की चौथी गेंद पर हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन भेजा। अंकित ने 16 के कुल स्कोर पर ही शिखर धवन (11) को करुण नायर के हाथों कैच कराया। अंकित ने अपना अगला शिकार रिद्धिमान साहा (6) को बनाया।

27 के कुल स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद बाद शाकिब अल हसन (28) ने मनीष पांडे का साथ मिलकर टीम को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। मुजीब रहमान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में शकिब अल हसन मंयक अग्रवाल के हाथों लपके गए। इसके बाद मनीष अर्धशतक के बाद अंकित का चौथा शिकार बने। उन्हें 128 के कुल स्कोर पर अंकित ने बोल्ड किया। पारी की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी (4) को आउट कर अंकित ने अपना पांच विकेट पूरे किए।

आईपीएल 2018 की अन्य खबरों, शेड्यूल, मैच रिजल्ट और प्वाइंट्स टेबल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइज़र्स हैदराबादकिंग्स XI पंजाबकेन विलियम्सनरविचंद्रन अश्विनराशिद खान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या