IPL 2018, SRH vs DD: हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी से होगा दिल्ली का सामना, शाम 8 बजे होगा मुकाबला

दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना आईपीएल 2018 के 36वें मुकाबले में हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी के सामने होगा।

By सुमित राय | Updated: May 5, 2018 07:20 IST

Open in App

हैदराबाद, पांच मई। टूर्नामेंट में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए जूझ रही दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना आईपीएल 2018 के 36वें मुकाबले में हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी के सामने होगा। दोनों टीमों की बीच इस सीजन का यह पहला मुकाबला है और दिल्ली को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने बाकी के बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी।

दिल्ली को जीतने होंगे बाकी बचे सभी मैच

दिल्ली डेयरडेविल्स ने अब तक खेले नौ मैचों में से तीन में जीत हासिल हुई है, जबकि उसे छह में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है और उसे पांच मैच खेलने हैं व सभी उसके लिए नॉकआउट की तरह होंगे। वहीं हैदराबाद आठ मैचों में से छह में जीत हासिल करते हुए 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम है। चेन्नई सुपर किंग्स के भी 12 अंक हैं, लेकिन चेन्नई ने हैदराबाद से एक मैच ज्यादा खेला है।

हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी से दिल्ली का सामना

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अब तक के मैचों में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं, लेकिन टूर्नामेंट में उसकी गेंदबाजी इतनी मजबूत रही है कि कम स्कोर बनाकर भी उसने मैच जीते हैं। मौजूदा आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण सनराइजर्स का ही है, जिसके पास सिद्धार्थ कौल, राशिद खान, संदीप शर्मा, बासिल थम्पी जैसे गेंदबाजों के अलावा शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और युसूफ पठान जैसे ऑलराउंडर हैं।

ऐसा रहा है हैदराबाद के गेंदबाजों का प्रदर्शन

पिछले मैच में सनराइजर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब जैसी मजबूत टीम को 19.2 ओवर में 119 रन पर आउट कर दिया था। वहीं 29 अप्रैल को 152 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 140 रन पर ही रोक दिया। वहीं मुंबई के खिलाफ 118 रन बनाने के बाद गेंदबाजों नें मुंबई को 87 रन पर ऑल आउट कर दिया था।

ऑरेंज और पर्पल कैप के रेस में दिल्ली के खिलाड़ी

दिल्ली की टीम भले ही इस सीजन में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, लेकिन ऑरेंज और पर्पल कैप के रेस में दिल्ली के खिलाड़ी सबसे आगे नजर आ रहे हैं। गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक 13 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं। बोल्ट डेथ ओवरों में भी काफी प्रभावी रहे हैं। वहीं रिषभ पंत भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार हैं। रिषभ 9 मैचों में अब तक 375 रन बनाए हैं, जबकि उनसे आगे चेन्नई के अंबाती रायुडू हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 391 रन बनाए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित) -

हैदराबाद टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), शिखर धवन, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, एलेक्स हेल्स, कार्लोस ब्रेथवेट, यूसुफ पठान, दीपक हूड्डा, रिकी भुई, सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, बासिल थम्पी, सईद खलील अहमद, संदीप शर्मा और बिली स्टैनलेक।

दिल्ली टीम : श्रेयस अय्यर (कप्तान), गौतम गंभीर, रिषभ पंत, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, कॉलिन मुनरो, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, हर्शल पटेल, डेनियल क्रिश्चियन, जयंत यादव, गुरकीरत मानसिंह, अभिषेक शर्मा, नमन ओझा, मोहम्मद शमी, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान, शाहबाज नदीम, ट्रेन्ट बोल्ट, संदीप लैमीछाने और सयन घोष।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)सनराइज़र्स हैदराबादडेल्ही डेयरडेविल्सकेन विलियम्सनश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या