IPL 2018: शिखर धवन का ये है सबसे खास फैन, मिलने पहुंचा तो टीम इंडिया के 'गब्बर' हुए भावुक

धवन का फैन उनसे मिलने बेंगलुरु से हैदराबाद पहुंचा था। खासबात ये रही कि फैन अपने परिवार समेत धवन से मिलने आया था।

By विनीत कुमार | Updated: May 6, 2018 16:17 IST2018-05-06T16:15:28+5:302018-05-06T16:17:30+5:30

ipl 2018 shikhar dhawan shares emotional post and photo with his fan on social media | IPL 2018: शिखर धवन का ये है सबसे खास फैन, मिलने पहुंचा तो टीम इंडिया के 'गब्बर' हुए भावुक

Shikhar Dhawan

नई दिल्ली, 6 मई: आईपीएल में व्यस्त शिखर धवन इस सीजन में भले ही एक अर्धशतक लगा पाए हैं, लेकिन उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद अच्छी लय में है। सनराइजर्स ने अभी तक 9 मैचों में 7 में जीत दर्ज की और 14 प्वाइंट के साथ सबसे ऊपर है। बहरहाल, इस बीच टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का एक पोस्ट चर्चा में है जिसमें वह अपने एक फैन के साथ परिवार सहित खड़े हैं। 

धवन का फैन उनसे मिलने बेंगलुरु से हैदराबाद पहुंचा था। खासबात ये रही कि फैन अपने परिवार समेत धवन से मिलने आया था। धवन ने भी निराश नहीं किया।  

फैन से मिलने के बाद धवन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज आपसे और आपके परिवार से मिलना बेहद खास रहा शंकर। 'मेरा सबसे बड़ा प्रशंसक' बेंहलुरु से अपने परिवार सहित मुझसे मिलने आया था। उनकी परिवार के साथ उनकी यह पहली हवाई यात्रा थी और वह सुबह सीधे हवाई अड्डे से हमारे होटल आए। वह मेरे स्टाइल के फैन हैं और उनका बेटा जोरावर (मेरे बेटे) का। जब फैंस ऐसा करते हैं वाकई मैं काफी सम्मानित महसूस करता हूं और ये मेरा दिल छू लेता है। आपके सपोर्ट के लिए शंकर और मेरे सभी फैंस को शुक्रिया।

धवन ने इस आईपीएल में अभी तक 8 मैचों में कुल 185 रन बनाए हैं। इसमें एक हाफ-सेंचुरी शामिल है। (और पढ़ें- IPL, CSK Vs RCB: पार्थिव पटेल ने छोड़े दो आसान मौके, ट्विटर पर फैंस ने बनाया मजाक)

Open in app