VIDEO: MI vs SRH मैच में गूंजा सचिन-सचिन का नारा, मैच के दौरान केक काट मनाया बर्थडे

सचिन के केक काटने के साथ ही पूरा वानखेड़े स्टेडियम 'सचिन-सचिन' से गूंज उठा और सभी ने उनको जन्मदिन की बधाई दी।

By सुमित राय | Updated: April 24, 2018 22:24 IST

Open in App

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 45 साल के हो गए हैं औस इस मौके पर हर तरफ से उनके लिए बधाइयों का तांता लगा रहा। सचिन के लिए यह बर्थडे इसलिए भी खास रहा क्योंकि इस दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस दौरान ग्राउंड पर सचिन-सचिन की गूंज चारों तरफ से सुनाई देती रही।

मुंबई-हैदराबाद मैच के दौरान दर्शक, खिलाड़ी, कमेंटेटेर और बाकी सपोर्ट स्टाफ सभी ने साथ मिलकर सचिन को जन्मदिन की बधाई दी। मैच के दौरान सचिन के लिए वानखेड़े स्टेडियम में केक मंगवाया गया और सचिन के केक काटने के साथ ही पूरा स्टेडियम 'सचिन-सचिन' से गूंज उठा।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सचिन के बर्थडे पर वानखेड़े स्टेडियम पर केक काटा गया हो। सचिन मुंबई इंडियंस के मेंटॉर हैं और उनके पिछले बर्थडे पर भी आईपीएल मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम पर केक काटा गया था।

बता दें कि सचिन ने 24 साल के अपने क्रिकेट करियर में इंटरनेशनल क्रिकेट में 34357 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड हैं। सचिन ने वनडे में 18426 रन और टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं। सचिन ने महज 16 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और उनका क्रिकेट करियर 24 साल का रहा था। इस दौरान उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए।

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसवानखेड़े स्टेडियमसनराइज़र्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या