IPL 2018: पंजाब की हार के बाद सहवाग पर भड़कीं प्रीति जिंटा, टीम से नाता तोड़ेंगे वीरू!

Preity Zinta and Virender Sehwag: पंजाब की हार के बाद प्रीति जिंटा ने टीम संयोजन को लेकर जताई सहवाग से नाराजगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 11, 2018 11:44 AM2018-05-11T11:44:49+5:302018-05-11T11:45:40+5:30

IPL 2018: Preity Zinta lashes out at Virender Sehwag after Kings XI Punjab defeat: Reports | IPL 2018: पंजाब की हार के बाद सहवाग पर भड़कीं प्रीति जिंटा, टीम से नाता तोड़ेंगे वीरू!

प्रीति जिंटा पंजाब की हार के बाद सहवाग पर भड़कीं

googleNewsNext

नई दिल्ली, 11 मई: किंग्स पंजाब की टीम वैसे तो आईपीएल सीजन-11 के प्लेऑफ की दौड़ में बने हुई है लेकिन पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार ने उसकी मालकिन प्रीति जिंटा को काफी नाराज कर दिया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान से मिली हार के बाद प्रीति जिंटा टीम के मेंटर और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग पर भड़क गईं। जिंटा और सहवाग के बीच हुई इस जोरदार बहस के बाद माना जा रहा है कि सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जारी अपना पांच साल का करार खत्म कर सकते हैं।

पंजाब की हार के बाद सहवाग पर भड़कीं प्रीति जिंटा?

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के खिलाफ मैच में मिली हार से बिफरी प्रीति जिंटा मैच खत्म होते ही सहवाग के पास पहुंची और उनकी रणनीतियों पर सवाल उठाया, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, 'राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तान रविचंद्रन अश्विन को करुण नायर और मनोज तिवारी जैसे स्थापित बल्लेबाजों से पहले नंबर तीन पर भेजा गया था। लेकिन ये दांव उल्टा पड़ गया क्योंकि अश्विन जीरो पर आउट हो गए, जिसके बाद प्रीति ने सहवाग के इस निर्णय पर नाराजगी जताई।' 

सहवाग ने टीम के अन्य मालिकों से की प्रीति की शिकायत!

रिपोर्ट के मुताबिक प्रीति के भड़कने पर सहवाग शांत रहे, लेकिन जब वह लगातार हार के लिए सहवाग को दोषी ठहराती रहीं, तो सहवाग ने भी अपनी बात रखी। सूत्र के मुताबिक, 'जब प्रीति ने सहवाग को दोष देना जारी रखा और कहा कि प्लेइंग इलेवन में अनावश्यक बदलाव की वजह से हार मिली, तो सहवाग ने भी अपनी बात रखी।'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सहवाग ने टीम के अन्य मालिकों नेस वाडिया और मोहित बर्मन को साफ तौर पर कह दिया है कि वह प्रीति को रोकें, जो पहले भी क्रिकेट से जुड़े मुद्दों में दखल देती रही हैं, जिसे सहवाग देखते हैं।'

सूत्र के मुताबिक, 'वीरू ने दूसरे मालिकों से प्रीति को रोकने के लिए कहा है। सहवाग ने दूसरे मालिकों से कहा कि वह प्रीति की ऐक्टिंग पर कमेंट नहीं करेंगे, इसलिए उन्हें उनकी क्रिकेट की क्षमता पर बात नहीं करनी चाहिए।'

प्रीति भले ही सहवाग पर भड़क गई थीं, लेकिन वह शांत बने रहे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि टीम इस समय अपना फोकस गंवाए। हालांकि टीम के अन्य मालिक, मोहित बर्मन ने कहा है कि उन्होंने सहवाग और जिंटा से बात की है और कोई समस्या नहीं है।

Open in app