IPL: प्लेऑफ से बाहर हो चुकी टीमों के खिलाड़ियों का है ऑरेंज-पर्पल कैप पर कब्जा, देखें पूरी लिस्ट

ऑरेज और पर्पल कप की रेस में बदलाव नहीं हुआ है और अब भी इस पर उन टीमों के खिलाड़ियों का कब्जा है जो प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।

By सुमित राय | Published: May 21, 2018 11:59 AM2018-05-21T11:59:35+5:302018-05-21T11:59:35+5:30

IPL 2018: Orange and Purple Cap Holders Updated and Latest List, Know Most Runs and Wickets in IPL | IPL: प्लेऑफ से बाहर हो चुकी टीमों के खिलाड़ियों का है ऑरेंज-पर्पल कैप पर कब्जा, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2018: Orange and Purple Cap Holders Updated and Latest List, Know Most Runs and Wickets in IPL

googleNewsNext

आईपीएल 2018 अपने आखिरी फेज में है और अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। प्लेऑफ के लिए चारों टीमों के नाम तय हो गए हैं। इसमें हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और राजस्थान ने जगह बनाई है। वही लीग चरण के आखिरी दिन मुंबई और पंजाब की टीमों को हार के साथ ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना पड़ा। वहीं बैंगलोर और दिल्ली की टीम पहले ही आईपीएल से बाहर हो गई थीं।

प्लेऑफ की टीमें तय होने के बाद भी ऑरेज और पर्पल कप की रेस में बदलाव नहीं हुआ है और अब भी इस पर उन टीमों के खिलाड़ियों का कब्जा है जो प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। ऑरेंज कैप की रेस में दिल्ली के ऋषभ पंत का कब्जा है और रविवार को मुंबई के खिलाफ मैच के बाद वो टॉप पर बने हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के केन विलियम्सन और और तीसरे स्थान पर पंजाब के केएल राहुल हैं।

पर्पल कैप पर किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टाई काफी टाइम से कब्जा जमाए हुए हैं। उन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट लिए हैं, जबकि उनकी टीम प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो चुकी है। इतना ही नहीं पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 खिलाड़ी प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाई टीमों के ही हैं। पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उमेश यादव हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं इसके बाद ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह का नंबर आता है।

आईपीएल-2108 (IPL 2018) में ऑरेंज कैप की रेस, टॉप-10 बल्लेबाज

1. ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स) : 14 मैच - 684 रन
2. केन विलियम्सन (सनराइजर्स हैदराबाद) : 14 मैच - 661 रन
3. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) : 14 मैच - 659 रन
4. अंबाती रायुडू (चेन्नई सुपर किंग्स) : 14 मैच 586 - रन
5. जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) : 13 मैच - 548 रन
6. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : 14 मैच - 530 रन
7. सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) : 14 मैच - 512 रन
8. एबी डिविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : 12 मैच - 480 रन
9. एमएस धोनी (चेन्नई सुपरकिंग्स) : 14 मैच - 446 रन
10.  शेन वॉटसन (चेन्नई सुपर किंग्स) : 13 मैच - 438 रन

आईपीएल-2108 में पर्पल कैप की रेस, टॉप-10 गेंदबाज

1. एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब) :14 मैच - 24 विकेट
2. उमेश यादव (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : 14 मैच - 20 विकेट
3. ट्रेंट बोल्ट (दिल्ली डेयरडेविल्स) : 14 मैच - 18 विकेट
4. हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस) : 13 मैच - 18 विकेट
5. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) : 14 मैच - 17 विकेट
6. सिद्धार्थ कौल (सनराइजर्स हैदराबाद) : 14 मैच - 17 विकेट
7. राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद) : 14 मैच - 16 विकेट
8. सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स) : 14 मैच - 16 विकेट
9. मयंक मार्कंडे (मुंबई इंडियंस) : 14 मैच - 15 विकेट
10. मुजीब उर रहमान (किंग्स इलेवन पंजाब) : 11 मैच - 14 विकेट

प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों की पॉइंट्स टेबल में स्थिति

सनराइजर्स हैदराबाद की 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप रही। चेन्नई के भी 18 अंक रहे लेकिन वह नेट रन रेट में हैदराबाद से पिछड़कर दूसरे नंबर पर रही। कोलकाता की टीम 16 अंकों के साथ तीसरे और राजस्थान की टीम 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही।  हैदराबाद का नेट रन रेट +0.284, चेन्नई का +0.253, कोलकाता का -0.070 और राजस्थान का -0.250 रहा। वहीं प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली टीमों में मुंबई 12 अंकों के साथ पांचवें, बैंगलोर 12 अंकों के साथ छठे, पंजाब 12 अंकों के साथ सातवें और दिल्ली 10 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रही।

Open in app