IPL 2018: मुंबई तय करेगी पंजाब-राजस्थान की किस्मत, ऐसा होने पर पंजाब की टीम जीत कर भी हो जाएगी बाहर

IPL Playoffs: आईपीएल के आखिरी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबईस राजस्थान और पंजाब के बीच जंग जारी है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 20, 2018 16:22 IST

Open in App

नई दिल्ली, 20 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 के प्लेऑफ के आखिरी स्थान की जंग रोचक गई है। तीन टीमों हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता के प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने के बाद अब आखिरी स्थान के लिए तीन टीमों मुंबई, राजस्थान और पंजाब के बीच जंग जारी है। रविवार को होने वाले दो मैचों से प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम की किस्मत तय होगी। 

कैसी है मुंबई, राजस्थान और पंजाब की स्थिति

रविवार को मुंबई का सामना दिल्ली से और पंजाब का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। इन तीनों टीमों में राजस्थान 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे, मुंबई 12 अंकों के साथ पांचवें और पंजाब इतने ही अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। इन तीनों ही टीमों में से मुंबई का नेट रन रेट (+0.384) सबसे बेहतर है। यही वजह है कि राजस्थान पर 14 अंकों के बावजूद महज -0.250 के नेट रन रेट की वजह से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। पंजाब का भी नेट रन रेट -0.490 बेहद खराब है। आइए जानें पंजाब की टीम अब भी कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में

पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए रविवार को अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। अगर पंजाब ने पहले बैटिंग की तो उसे चेन्नई को 53 रन के ज्यादा के अंतर से हराना होगा और उसने बाद में बैटिंग की तो उसे जीत का लक्ष्य 38 गेंदें बाकी रहते (13.4 ओवर) में ही हासिल करना होगा। (पढ़ें: IPL 2018: तीन टीमें पहुंचीं प्लेऑफ में, जानिए मुंबई, राजस्थान, पंजाब में से कौन-कैसे पहुंच सकता है अगले दौर में)

लेकिन रोचक बात ये है कि पंजाब की टीम का इस सीजन का सफर उसके मैच खेलने से पहले ही खत्म हो सकता है। दरअसल, दिन का पहला मैच मुंबई और दिल्ली के बीच है और अगर इस मैच में मुंबई की टीम जीती तो पंजाब का सफर बिना मैच खेले ही खत्म हो जाएगा। मुंबई की जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा देगी और राजस्थान और पंजाब का सफर खत्म हो जाएगा।  

टॅग्स :किंग्स XI पंजाबमुंबई इंडियंसराजस्थान रॉयल्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या