IPL 2018: खिताब हासिल कर धोनी ने दिया जीत का मंत्र, कहा- 'उम्र नहीं फिटनेस देखो'

चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता।

By भाषा | Published: May 28, 2018 10:18 AM2018-05-28T10:18:23+5:302018-05-28T10:18:23+5:30

ipl 2018 ms dhoni says age is just a number fitness more important | IPL 2018: खिताब हासिल कर धोनी ने दिया जीत का मंत्र, कहा- 'उम्र नहीं फिटनेस देखो'

MS Dhoni

googleNewsNext

मुंबई, 27 मई: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी थे लेकिन इसके बावजूद वह आईपीएल-11 की चैंपियन बनने में सफल रही। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी खिताब जीतने के बाद कहा कि उम्र नहीं बल्कि फिटनेस मायने रखती है। 

चेन्नई ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 178 रन बनाये। चेन्नई शेन वाटसन के नाबाद 117 की मदद से दो विकेट पर 181 रन बनाकर चैंपियन बना। 

धोनी से मैच के बाद टीम में अधिक उम्र के खिलाड़ियों की मौजूदगी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उम्र केवल नंबर है लेकिन खिलाड़ी का पूरी तरह फिट होना जरूरी है। धोनी ने कहा, 'हम उम्र के बारे में बात करते हैं लेकिन फिटनेस अधिक महत्वपूर्ण है। रायुडू 33 साल का है लेकिन यह वास्तव में मायने नहीं रखती। अगर आप किसी भी कप्तान से पूछोगे तो वे ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो चपल हो।' 

उन्होंने कहा, 'हम अपनी कमजोरियों से वाकिफ थे। अगर वाटसन डाइव लगाने की कोशिश करता तो वह चोटिल हो सकता था इसलिए हमने उसे ऐसा नहीं करने के लिये कहा। उम्र केवल नंबर है लेकिन आपको पूरी तरह फिट होना चाहिए।' 

Open in app