IPL 2018: धोनी ने फिर किया कमाल, टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर रचा इतिहास

MS Dhoni: एमएस धोनी ने टी20 क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे किए, उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें बल्लेबाज बने

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 19, 2018 8:37 AM

Open in App

नई दिल्ली, 19 मई: एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल में शुक्रवार को खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स से 34 रन से हार गई। दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन बनाए। 

इस हार का चेन्नई पर कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है। वहीं इस जीत से दिल्ली को कोई फायदा भी नहीं हुआ क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। 

धोनी ने पूरे किए टी20 क्रिकेट में अपने 6000 रन

njhधोनी ने ये उपलब्धि अपने 290वें टी20 मैच में हासिल की। धोनी ने टी20 क्रिकेट में 24 अर्धशतक जड़े हैं और उनका उच्चतम स्कोर 79* रन रहा है। धोनी ने टी20 क्रिकेट में 136.30 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। धोनी से पहले टी20 क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर शामिल हैं। (पढ़ें: IPL 2018: धोनी की अनुभवी टीम पर श्रेयस अय्यर की युवा टीम पड़ी भारी, 34 रनों से दी मात)

धोनी ने टी20 इंटरनेशनल में 89 मैचों में 1444 रन बनाए हैं, जिनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा धोनी ने 90 टेस्ट  में 4876 रन बनाए। 318 वनडे में उनके नाम 9967 रन दर्ज हैं।

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज

सुरेश रैना: 288 मैच-7708 रनविराट कोहली: 241 मैच-7621 रनरोहित शर्मा: 283 मैच-7303 रनगौतम गंभीर: 251 मैच-6402 रनएमएस धोनी: 290 मैच-6007* रन

टॅग्स :एमएस धोनीचेन्नई सुपर किंग्सडेल्ही डेयरडेविल्सइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या