IPL 2018, MI vs RR: मुंबई का सामना राजस्थान से, हारने वाली टीम प्लेऑफ के दौर से होगी बाहर

हार के सिलसिले को तोड़कर लगातार तीन जीत दर्ज करने वाली मुंबई का सामना होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर राजस्थान से होगा।

By सुमित राय | Updated: May 13, 2018 08:04 IST

Open in App

मुंबई, 13 मई। हार के सिलसिले को तोड़कर लगातार तीन जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस का सामना होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स से होगा। मुंबई की टीम राजस्थान को हराकर प्लेऑफ की ओर अगला कदम बढ़ाने के इरादे से उतरेगी। तो वहीं राजस्थान की टीम मुंबई को मात देकर अपनी राह आसान करने की कोशिश में होगी। दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं और इस मैच में हार उन्हें अंतिम-4 की दौड़ से बाहर कर सकती है।

मुंबई ने पिछले पांच मैचों में जीत हासिल करते हुए 11 मैचों में 10 अंक अर्जित किए हैं। उसे छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान के भी यही आंकड़े हैं और उसके 10 अंक है, लेकिन नेट रन रेट के मामले मुंबई इंडियंस से पिछड़ी हुई है और छठे स्थान पर मौजूद है, जबकि मुंबई की टीम पांचवें नंबर पर है।

मुंबई ने शुरुआती मैच हारने के बाद की वापसी

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई टीम ने शुरुआत में कई मैच हारने के बाद समय पर फॉर्म में वापसी की है। उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार दो मैचों में हराया और कोलकाता में 102 रन से मिली जीत के बाद उसका मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।

मुंबई के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

मुंबई के लिए ईविन लुईस को छोड़कर उसके बाकी बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में है और मुंबई को उन्होंने अच्छी शुरुआत दी है। कप्तान रोहित शर्मा ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं, लेकिन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 94 रन बनाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा को दिखाया था। सूर्यकुमार, रोहित शर्मा, ईविन लुईस, ईशान किशन और जेपी डुमिनी फॉर्म में रहे तो उन्हें रोकना मुश्किल होगा। बेन कटिंग, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या के चलने पर उनकी बल्लेबाजी कहर बरपा सकती है।

मयंक से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

मुंबई की गेंदबाजी में युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे आईपीएल के इस सीजन की खोज हैं और राजस्थान पर अंकुश लगा सकते हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मिशेल मैकलीनगन ने टीम का भार अच्छे से अपने कंधों पर उठा रखा है। वहीं पंड्या बंधुओं ने बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं किया है, लेकिन गेंदबाजी से प्रभावित किया है।

राजस्थान को बटलर से फिर धमाके की उम्मीद

राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का फॉर्म ट्रंपकार्ड है। पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ 95 रनों की नाबाद पारी ने यह साबित भी किया है। वहीं खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान अजिंक्य रहाणे को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इसके अलावा संजू सैमसन, स्टुअर्ट बिन्नी और राहुल त्रिपाठी को भी बटलर का साथ देना होगा।

बेन स्टोक्स-उनादकट को करना होगा कमाल

राजस्थान की ओर से कृष्णाप्पा गौतम ने कई मौकों पर बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उनमे निरंतरता की कमी है। हालांकि उन्होंने अपनी फिरकी से प्रभावित किया है। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं और यही हाल उनकी तरह महंगे बिके जयदेव उनादकट का है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित) -

मुंबई टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, जेपी डुमिनी, सूर्यकुमार यादव, ईविन लुईस, सौरभ तिवारी, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, क्रुणाल पंड्या, बेन कटिंग, तजिंदर ढिल्लन, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, आदित्य तारे, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, पैट कमिन्स, राहुल चहर, प्रदीप सांगवान, मिशेल मैकलीनगन, मयंक मार्कंडे, अखिला धनंजय, मोहसिन खान और मोहम्मद निधीष।

राजस्थान टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, हेनरिक क्लासेन, डर्सी शॉर्ट, जोफरा आर्चर, अंकित शर्मा, श्रेयस गोपाल, एमएस मिधुन, महिपाल लोमरर, जतिन सक्सेना, आर्यमन विक्रम बिरला, संजू सैमसन, जोस बटलर, गौतम कृष्णप्पा, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, अनुरीत सिंह, जहीर खान पखतीन, बेन लॉघनिन और दुष्मांता चमीरा।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)मुंबई इंडियंसराजस्थान रॉयल्सरोहित शर्माअजिंक्य रहाणे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या