IPL 2018, SRH vs CSK: बेकार गई विलियम्सन की पारी, चेन्नई ने हैदराबाद को 4 रनों से हराया

Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings: मैच के लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें

By विनीत कुमार | Updated: April 22, 2018 19:42 IST

Open in App

नई दिल्ली, 22 अप्रैल: चेन्नई सुपरकिंग्स ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-11 के 20वें मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हरा दिया। हैदराबाद के सामने जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य था लेकिन मेजबान टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। सनराइजर्स की ओर से कप्तान केन विलियम्सन ने 51 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन 18वें ओवर में उनके आउट होते ही टीम जीत से दूर होती चली गई।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 182 रन बनाए। चेन्नई की ओर से अंबाती रायुडू ने 37 गेंदों पर 4 छक्कों और 9 चौकों की बदौलत 79 रन बनाए। वहीं, सुरेश रैना ने भी 54 रनों की नाबाद पारी खेली। रैना ने 43 गेंदों पर दो छक्के और पांच चौके जड़े। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंदों पर 25 रन बनाए।

हैदराबाद vs चेन्नई सुपरकिंग्स मैच का Live अपडेट

- 20 ओवर में सनराइजर्स हैदाबाद की टीम 6 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 रनों से जीता मैच

आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत। रिद्धिमान साहा और राशिद खान क्रीज पर

- 18.4 ओवर: हैदराबाद को एक और बड़ा झटका। शार्दुल ठाकुर ने यूसुफ पठान को आउट किया। रैना ने लिया कैच। 19 ओवर के बाद हैदराबाद 164/6

- 17.6 ओवर: हैदराबाद को पांचवां झटका। ड्वायन ब्रावो की गेंद पर केन विलियम्सन (84) आउट। रवींद्र जडेजा ने लिया कैच। 18 ओवर के बाद हैदराबाद- 150/5. अब बैटिंग के लिए रिद्धिमान साहा आए हैं।

- 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 131/4. यूसुफ पठान ने ओवर में जड़े दो छक्के। ड्वायन ब्रावो के इस ओवर से 14 रन आए।

- 14.2 ओवर: कर्ण शर्मा की गेंद पर विलिम्सन के छक्के से हैदराबाद के 100 रन पूरे। इस ओवर में विलिम्सन ने तीन छक्के लगाए। ओवर से आए 22 रन 

- 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 84/4. केन विलियम्सन 51 रन और पठान 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

12.1 ओवर: विलियम्सन का अर्धशतक पूरा। 35 गेंदों पर लगाई फिफ्टी

11 ओवर के बाद स्कोर- 73/4

10.3 ओवर: हैदराबाद को चौथा झटका लगा। कर्ण शर्मा ने शाकिब अल हसन (24) को सुरेश रैना के हाथों कैच कराया।

9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 60/3. केन विलियम्सन 38 और शाकिब अल हसन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।

6.0 ओवर: हैदराबाद ने बनाए 40/3, केन विलियम्सन 27 और शाकिब 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। हैदराबाद को अब जीत के लिए चाहिए 84 गेंदों में 142 रन।  

4.2 ओवर: दीपक चाहर का कहर जारी है, हैदराबाद को दिया लगातार तीसरा झटका, दीपक हुड्डा एक रन बनाकर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट। 

- 2.1 ओवर: हैदराबाद को दूसरा झटका। मनीष पांडे भी बिना खाता खोले आउट। दीपक चहर को दूसरी सफलता। अब दीपक हुड्डा बैटिंग के लिए आए हैं। कप्तान केन विलियम्सन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर- 10/1

- पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर सनराइजर्स को पहला झटका, रिकी भूई बिना खाता खोले पविलियन लौटे। दीपक चहर को मिली सफलता। अब मनीष पांडे बैटिंग के लिए आए हैं।

- सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग शुरू, रिकी भूई और केन विलियम्सन बैटिंग के लिए उतरे।

- चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 182 रन बनाए। हैदराबाद के सामने 183 रनों का लक्ष्य।

- 18.3 ओवर: सुरेश रैना ने चौके के साथ फिफ्टी पूरी की। रैना ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

- 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 146/3. रैना 36 गेंदों पर 42 और धोनी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 16. 4 ओवर: सिद्धार्थ कौल के ओवर में अंबाती रायुडू (79) रन आउट। चेन्नई को तीसरा झटका लगा है। रायुडू ने 37 गेंदों की पारी में 4 छक्के और 9 चौके लगाए। अब बैटिंग के लिए महेंद्र सिंह धोनी आए हैं। रैन 41 रन बनाकर जमे हैं।

- 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 120/2

- 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 78/2. रायुडू 15 गेंदों पर 23 और रैना 29 गेंदों पर 32 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 9 ओवर के बाद स्कोर- 41/2. रायुडू 7 और सुरेश रैना 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 7.1 ओवर: चेन्नई को दूसरा झटका लगा है। राशिद खान की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस (11) स्टंप आउट हो गए हैं। उन्होंने 13 गेंदों की पारी में एक चौका लगाया। अब अंबाती रायुडू बैटिंग के लिए आए हैं।

- 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 32/1. फाफ डु प्लेसिस 11 रन और सुरेश रैना 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर- 15/1

- 3.3 ओवर: चेन्नई सुपरकिंग्स को पहला झटका। शेन वॉटसन 9 रन बनाकर आउट। भुवनेश्वर कुमार ने लिया विकेट। अब सुरेश रैना बैटिंग के लिए आए हैं।

- चेन्नई की बैटिंग शुरू, फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन क्रीज पर। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला। एक ओवर के बाद स्कोर- 2/0

- सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को बैटिंग के लिए बुलाया। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपरकिंग्स : शेन वॉटसन, अंबाती रायूडु, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी(कप्तान), सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर।

सनराइजर्स हैदराबाद: रिद्धिमान, केन विलयम्सन(कप्तान), यूसुफ पठान, मनीष पाण्डेय, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, रिकी भूई, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, बिली स्टैनलेक, सिद्धार्थ कौल।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइज़र्स हैदराबादएमएस धोनीसुरेश रैनाशेन वॉटसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या