कोलकाता नाइट राइडर्स के रविवार को दिनेश कार्तिक को इस सीजन के लिए कप्तान बनाए जाने की घोषणा के साथ ही यह तय हो गया कि आईपीएल-2018 में किस टीम की कमान कौन से खिलाड़ी के हाथ में होगी। दरअसल, केकेआर के साथ-साथ किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी इस सीजन के लिए नया कप्तान चुना है।
इसके अलावा दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स टीम ने भी पिछले महीने कप्तानी पर से सस्पेंस हटा दिया था। जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स को लेकर कप्तानी की तस्वीर काफी पहले से ही साफ थी। (और पढ़ें- धोनी फिर नजर आए लंबे बालों के साथ, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे किया पुराने दिनों को याद)
IPL 2018 में 8 टीमों के ये होंगे कप्तान
चेन्नई सुपरकिंग्स- महेंद्र सिंह धोनीदिल्ली डेयरडेविल्स- गौतम गंभीरकोलकाता नाइट राइडर्स- दिनेश कार्तिककिंग्स इलेवन पंजाब- रविचंद्रन अश्विनमुंबई इंडियंस- रोहित शर्मारॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- विराट कोहलीस्टीव स्मिथ- राजस्थान रॉयल्सडेविड वॉर्नर- सनराइजर्स हैदराबाद